ग्रेटर नोएडा में पुलिस और प्राधिकरण ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 29 मई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल 5 व पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के ख़िलाफ़ रविवार को प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इनमें सेक्टर बीटा वन, अमृतपुरम, जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा के ज़्यादातर चौराहों पर अतिक्रमण कर लेते हैं। रेयान गोल चक्कर, रामपुर गोल चक्कर LG गोल चक्कर विश्व भारती स्कूल ग्रेटर नोएडा शहर की सभी रोटरी इत्यादि जगह से एंक्रोचमेंट हटाया गया।
सीनियर मैनेजर एम के धारीवाल जी सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी जी जगत फार्म चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप तोमर जी पुलिस प्रशासन व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने उचित कार्रवाई की।
8,373 total views, 6 views today