नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी ने की झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए बने फ्लैटों की समीक्षा
1 min read
नोएडा, 9 जून।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी), विशेष कार्याधिकारी (भवन), प्रधान महाप्रबंधक तथा वरिष्ठ प्रबंधकों के साथ झुग्गी-झोपड़ी योजना के अन्तर्गत निर्मित भवनों की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई। बैठक में विचारोपरान्त निम्नलिखित बिन्दुओं पर निर्देशित किया गया:
1. झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत 1771 फ्लैटों का आवंटन सैक्टर-122 में किया गया। इसके सम्बन्ध में प्रधान महाप्रबंधक राजीव त्यागी द्वारा जानकारी दी गई कि आवंटित 1771 फ्लैट आवंटी को दिये जाने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
2. झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना के अन्तर्गत सैक्टर-4, 5, 8, 9 एवं सैक्टर-10 में निर्मित झुग्गियों की सीलिंग का कार्य शीघ्र कराने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया।
3. जिन आवंटियों द्वारा आवंटन के उपरान्त फ्लैट का पट्टा प्रलेख कराते हुए पट्टा प्रलेख की पंजीकृत प्रति प्रस्तुत करने के पश्चात् फ्लैट का कब्जा प्राप्त करने से पूर्व झुग्गी का कब्जा वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल – 1 को नहीं सौंपा गया है, ऐसे आवंटियों को सूचीबद्ध करते हुए दिनांक 25.06.2022 तक का अंतिम समय प्रदान किया जाये। अन्यथा की दशा में आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
5,990 total views, 2 views today