यमुना एक्सप्रेस वे पर तोड़फोड़ व रास्ता जाम करने वालों पर कार्रवाई, 75 नामजद, 150 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज, 10 गिरफ्तार, 8 पुलिस कर्मी और बस चालक घायल
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 18 जून।
गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के अंर्तगत शांति/कानून व्यवस्था को बाधित कर, सड़क जाम कर आमजन को बाधा पंहुचाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाही के तहत पुलिस ने 75 नामजद, 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें 10 को गिरफ्तार भी किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 17/06/2022 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा सेना भर्ती हेतु अग्निपथ नाम से घोषित नई भर्ती योजना के विरोध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा एकराय होकर उग्र प्रदर्शन करते हुए सड़क को जाम किया गया तथा पथराव कर कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न कर सड़क पर खडी प्राइवेट बस में तोड़फोड़ की गई, उक्त घटना में 08 पुलिसकर्मी व 01 बस चालक घायल हो गये जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मु0अ0सं0 225/22 धारा 147/148/149/323/504/332/353/336/341/427 भादवि एवं 7 सीएलए अधि0 बनाम 75 नामजद व 150 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभी तक घटना में शामिल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़ोटो/वीडियो व अन्य माध्यमों की सहायता से घटना में शामिल अन्य अराजक तत्वों की भी पहचान की जा रही है। उक्त घटना में शामिल सभी अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारीगण के साथ मौके पर जाकर वास्तविक अभ्यर्थियों से वार्ता कर उन्हे इस भर्ती नीति के संबंध में समझाते हुए जानकारी दी गई जिसके पश्चात अभ्यर्थी शांत होकर वहां से चले गए तथा जिन अराजक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया गया उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधिकारीगण द्वारा सभी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या है तो वह अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से किसी भी पुलिस अधिकारी के समक्ष रख सकता है जिससे उसकी समस्या का निस्तारण किया जा सके। कानून-व्यवस्था में बाधा पहुंचाने का प्रयास करने वाले अराजकतत्वों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
7,814 total views, 2 views today