नोएडा खबर

खबर सच के साथ

राहुल गांधी के समर्थन में पांचवे दिन भी दिल्ली में कार्यकर्ताओ के साथ डटे हैं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर

1 min read

नई दिल्ली, 21 जून।

नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता 5 वे दिन भी राहुल गांधी जी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुँचे । इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि आजादी के पूर्व समय से लेकर आज तक त्याग, तपस्या ओर कुर्बानियों से भरा अगर कोई देश में परिवार है, तो वह गाँधी परिवार ही है ओर कहा कि गाँधी परिवार ने देश को आजाद ही नहीं कराया बल्कि जिस देश में सुई भी नहीं बनती थी आज बड़े से बड़े कारखाने हवाई जहाज रेल गाड़ियों का जाल बिछाने का कार्य जो किया आधुनिक भारत के निर्माता प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी से लेकर आयरन लेडी अमर शहीद श्रीमती इन्दिरा गाँधी जी का बहुत बड़ा योग्यदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता, मोदी सरकार ED के द्वारा काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं देश के गरीबों किसानों मजदूरों दलितों, शोषितों के रहनुमा श्री राहुल गाँधी जी को परेशान कर देश में उनकी उज्ज्वल छवि को धूमिल कर बदनाम करने पर तुली हुई है, जिसे काँग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेगा इसके लिए हमें सड़कों पर उतर कर संघर्ष व अहिंसात्मक आंदोलन करके देश को बन्द भी कराना पड़े तो हम कराएंगे!!
उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा ने कहा कि काँग्रेस पार्टी जब अंग्रेजों के जुल्म ओर अत्याचारों से नहीं डरी तो इस तानाशाही सरकार से भी डरने बाली नहीं है, बापू से रास्ते शांति और अहिंसात्मक आंदोलन करके इस सरकार की काँग्रेज़ जन जड़ हिला देंगे!इस अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,वरिष्ठ कांग्रेस्स नेता फिरे सिंह नागर,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा,महासचिव सोनू प्रधान,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,धर्मेन्द्र भाटी,नवल नागर,संजीव गुर्जर,रिज़वान चौधरी,हरलीन बाज़वा,अवनीश तंवर,उमेश चौधरी,नितिन गुर्जर,दूलीचंद ,लोकेश कुमार,नारायण दत्त शर्मा,विकाश गुर्जर,अमित चौधरी,प्रकाश गुर्जर,नरेन्द्र शर्मा,आदि कांग्रेसी जन शामिल थे।

 4,965 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.