जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जनता दरबार मे सुनी जनता की समस्याएं, कई का कराया समाधान
1 min read
जेवर, 24 जून।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शुक्रवार 24 जून को बिलासपुर के डालचंद कन्या विद्यालय में बुजुर्ग व विधवा महिलाओं के बीच बैठकर, उनकी समस्याओं को जाना। प्रधानमंत्री आवास योजना विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन के कई मामलों का मौके पर ही निराकरण किया।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं और अगर किसी भी महिला को कोई भी समस्या हो तो वह फौरन अपने विधायक से संपर्क कर सकती है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों की कुशलक्षेम जानी।
इस मौके पर नगर पंचायत बिलासपुर के अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार पांडेय जी व चौकी इंचार्ज श्री गुरविंदर सिंह मौजूद रहे।
इस मौके पर श्री सुशील अग्रवाल जी श्री अनुपम पायल जी बोलो अनुज सिंघल जी, हिफजुर्रहमान नंबरदार, अतीक खान, गोविंदा योगी जी, धर्मेंद्र भाटी व ममता शर्मा व सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
4,110 total views, 2 views today