नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण: पीजीएम राजीव त्यागी ने चौड़ा, गिझौड और मामूरा गांव के साथ ही कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

1 min read

नोएडा, 24 जून।

पूर्व के निर्देशों के अनुसार आज 24 जून 2022 को नौएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा विभिन्न स्थानों का औचक निरीक्षण कर जनस्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों का जायजा लिया गया। पी. जी. एम. श्री राजीव त्यागी द्वारा प्रातः 7 बजे से निरीक्षण प्रारम्भ कर दिया गया तथा 12 बजे तक विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने हेतु फील्ड में उपस्थित रहे। स्वयं विभिन्न स्थलों पर चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया।

पी. जी. एम. श्री राजीव त्यागी द्वारा प्राधिकरण की जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के •साथ नौएडा के ग्राम गिझोड, ग्राम चौड़ा एवं ग्राम ममूरा का भ्रमण किया। इसके अतिरिक्त सैक्टर-51 वी.डी.एस. मार्केट एवं सैक्टर-61 का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया। सैक्टर-39 में स्वास्थ्य विभाग के Integrated Command Control Centre की मॉनिटरिंग की गई।

निरीक्षण के दौरान जनस्वास्थ्य- के परियोजना अभियन्ता श्री विजय रावल तथा सहा0 परियोजना अभियन्ता श्री गौरव बंसल एवं वर्क सर्किल 5 के प्रबन्धक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

पी.जी.एम. श्री राजीव त्यागी द्वारा निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिये गये:

कन्ट्रोल कमान्ड सैन्टर, सैक्टर-39

प्रधान महाप्रबन्धक महोदय द्वारा कन्ट्रोल कमान्ड सैन्टर, सैक्टर-39 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहनों की मॉनीटरिंग, एटेन्डेन्स मैकेनिकल स्वीपिंग, वेव- ब्रिज, आदि कार्यो की समीक्षा की गई। कन्ट्रोल कमान्ड सैन्टर को मॉडल बनाने, सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने तथा खामियों को दूर करने हेतु निर्देश दिये गये ।

ग्राम चौड़ा

ग्राम चौड़ा के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम के स्वीपिंग वेस्ट को एकत्रित किया हुआ था, जिसे वैक्ट्रा मशीन द्वारा उठवाया जा रहा था। ग्राम की आन्तरिक सड़कों पर निरीक्षण के दौरान कर्मी ड्रेन क्लीनिंग का कार्य करते हुए पाये गये । सम्बन्धित सफाई निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह एवं सुपरवाईजर को कार्य और गुणवत्ता के साथ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।ग्राम गिझौड़

निरीक्षण के समय ग्राम गिझौड़ की सभी आन्तरिक ड्रेन सिल्ट से भरी हुई पायी गई तथा उनमें फ्लोटिंग भी भरा हुआ था । श्री जगपाल सिंह, सफाई निरीक्षक एवं श्री मोमराज सिंह, सफाई पर्यवेक्षक को सफाई कार्य में गुणवत्ता लाने एवं उनके द्वारा देखे जा रहें समस्त सैक्टरों / ग्रामों में आगामी 05 दिनों में उच्च स्तर की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी चेतावनी गई कि यदि इस प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कोई और मौका न देते हुए कार्यवाही कर दी जायेगी।

सैक्टर-61

निरीक्षण के समय सैक्टर-61 में सभी ड्रेन एवं कलवर्ट ब्लॉक पायी गई । सभी कलवर्ट को खुलवाकर पानी की निकासी सुनिश्चित कराने हेतु प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा निर्देशित किया गया । सैक्टर-61 में भी श्री जगपाल सिंह, सफाई निरीक्षक द्वारा सफाई का देखा जा रहा है । अतः यहां भी आगामी 05 दिनों में उच्च स्तर की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा यह भी चेतावनी गई कि यदि इस प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कोई और मौका न देते हुए कार्यवाही कर

दी जायेगी।

ग्राम मामूरा

ग्राम मामूरा में डोर-टू-डोर कलेक्शन करने वाली एजेन्सी को कार्य और अधिक गुणवत्ता के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे वेस्ट रोड पर न आये। साथ ही री संजीव कुमार सिंह, सफाई निरीक्षक को ग्राम की गलियों की आन्तरिक नालियों की सफाई सुचारू रूप से कराने हेतु निर्देशित किया गया।

सैक्टर-51, वी० डी० एस० मार्किट

वी०डी०एस० मार्किट में जगह-जगह टूट-फुट पायी गई। रोड की मरम्मत, मार्किट के टॉयलेट्स की मरम्मत कराने ड्रेन कवर रखवाने हेतु वरिष्ठ प्रबन्धक वर्क सर्किल – 5 को निर्देशित किया गया। साथ ही मार्किट में आगामी 02 दिनों में मार्किट की उच्च स्तर

की साफ-सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया ।

पी. जी. एम. श्री राजीव त्यागी द्वारा निर्देशित किया गया कि नौएडा के सभी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाये तथा कहीं भी किसी भीप्रकार की शिथिलता न बरती जाये अन्यथा लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा निर्देश दिये गये कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि सफाई का काम बहुत देर से शुरू होता है और उसमें भी अत्यधिक संख्या में कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं। साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी कर्मचारी सुबह 7 बजे तक कार्य पर लग जाएं तथा सभी वाहन सुबह 5 बजे गन्तव्य के लिए निकल जाएं। सुपरवाईजर, निरीक्षक एवं अधिकारी स्वयं क्षेत्र में पहुँचकर सुनिश्चित करें कि प्रातः 9 बजे तक सफाई का पहला चरण पूर्ण हो जाये।

श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया है कि कचरा एकत्रित करने का कार्य सुबह 9 बजे तक समाप्त हो जाना चाहिए। यह सुनिश्चित करने हेतु सभी एजेंसियों तथा संविदाकारों द्वारा रूट एवं समय की योजना बनाई जाये।

प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा यह भी सचेत किया गया कि किसी भी परिस्थिति में निर्देश दिये गये कि अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संविदाकारों / एजेंसियों तथा अधिकारियों को अनुपस्थित कर्मचारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये।

सभी कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

 4,812 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.