नोएडा प्राधिकरण के पीजीएम राजीव त्यागी ने दिए निर्देश, सड़क किनारे से C&D Waste हटाएं
1 min readनोएडा, 29 जून।
नोएडा शहर में सफाई व्यवस्था के साथ ही मानसून से निपटने को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 29.062022 को प्रातः 8.00 बजे से 10.30 बजे तक नौएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी द्वारा नौएडा क्षेत्र के अन्तर्गत सैक्टर-5, 6, 14ए, उद्योग मार्ग, एम0पी0-3 मार्ग, सैक्टर-50 आदि सैक्टरों का फील्ड पर भ्रमण कर विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जन स्वास्थ्य – प्रथम विभाग के परियोजना अभियन्ता श्री विजय कुमार रावल, वरिष्ठ प्रबन्धक वर्क सर्किल – 1 श्री डोरी लाल वर्मा, वरिष्ठ प्रबन्धक वर्क सर्किल – 3 श्री ए0के0 जैन एवं सहा०परियोजना अभियन्ता श्री गौरव बंसल आदि स्टाफ उपस्थित रहे। पी.जी.एम द्वारा प्रातः काल से ही फील्ड पर रहकर जन स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों का जायजा लिया।
1. प्रधान महाप्रबन्धक द्वारा नौएडा प्रवेश द्वार सैक्टर-14ए से प्रारम्भ करते हुए पूरे उद्योग मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह टूटे हुये सेण्ट्रल वर्ज, कर्व स्टोन आदि की मरम्मत एवं पेन्टिंग का कार्य दो दिन के अन्दर कराने हेतु वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल – 1 को निर्देश दिये गये। साथ ही सड़कों के किनारे से रेहड़ी इत्यादि को हटवाने हेतु निर्देशित किया गया।
2. निरीक्षण के दौरान जगह-जगह C & D Waste पड़ा होने के कारण मै० रैम्की रिक्लेमेशन एण्ड रिसाईकिलिंग प्रा०लि० एजेन्सी को C & D Waste उठवाने हेतु निर्देशित किया गया । 3. सैक्टर-5 एवं 6 का निरीक्षण किया गया तथा इन सैक्टरों में नालियों की सफाई कराये. जाने हेतु परियोजना अभियन्ता, जन स्वास्थ्य -1 को निर्देशित किया गया।
4. एलीवेटेड रोड के नीचे एम0पी0-2 मार्ग का निरीक्षण किया गया तथा सभी सम्बंधित को निर्देश दिये गये कि पूरे नौएडा शहर में कहीं C & D Waste न हो। साथ ही आवारा गौवंश को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
5. सैक्टर-50 के निरीक्षण के दौरान आर०डब्लू०ए० के पदाधिकारियों एवं निवासियों द्वारा क्लब की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल -3 को निर्देशित किया गया।
6. निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों की स्थिति चैक की गई। सफाई कर्मी फुल ड्रेस में पाये गये, जिसमें पहले से सुधार पाया गया।
7. सफाई कार्य हेतु नियुक्त एजेन्सी मै० लायन सर्विसेज प्रा०लि० को सड़कों की साफ-सफाई उचित प्रकार से किये जाने के निर्देश दिये गये ।
8. मेघदूतम पार्क सैक्टर-50 के सामने C & D Waste पड़ा था, जिसको हटवाने के निर्देश दिये गये।
9. मेघदूतम पार्क के सामने स्थित C & D Waste संग्रह केन्द्र के बाहर काफी C & D Waste पड़ा था, जिसको हटवाने तथा व्यवस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
10. सैक्टर-50 एवं 51 के बीच की रोड पर सफाई व्यवस्था और उच्चकोटि की कराये जाने के निर्देश दिये गये।
6,119 total views, 2 views today