चिट्हरा गांव में हुए जमीन घोटाले की जांच को एसआईटी की टीम कमिश्नरेट मुख्यालय में, दे सकते हैं साक्ष्य
1 min readगौतमबुद्धनगर, 1 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने सूचित किया है कि ग्राम चिटहेरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर में भूमिहीन किसानो को आवंटित भूमि पट्टो को भूमाफियाओ द्वारा डरा धमकाकर अपने पक्ष में बैनामा कराने के सम्बन्ध में थाना दादरी पर मु०अ०सं० 280/2022 धारा 420/467/468/471 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) की अध्यक्षता में गठित SIT (SPECIAL INVESTIGATION TEAM) में नियुक्त निरीक्षक श्री गिरीश प्रसाद राज ( Mob 9837218494) व निरीक्षक श्री परमहंसजी तिवारी( Mob 9927775152) द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध यदि किसी भी व्यक्ति को अपने कथन अंकित कराने हो या प्रकरण से सम्बन्धित कोई साक्ष्य देना हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में समय 10.00 बजे से 18.00 बजे तक कार्यालय अपराध शाखा, पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा में आकर अपना कथन/ साक्ष्य दे सकता है।
6,197 total views, 2 views today