नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में 5 जुलाई और 15 अगस्त को होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम, दो लाख 63 हजार पौधे लगेंगे

1 min read

नोएडा,  1 जुलाई।

शासन द्वारा वर्ष 2022-23 में 35 करोड वृहद् पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधारोपण का कार्यक्रम दिनांक 05 06 07 जुलाई 2022 एवं 15 अगस्त 2022 को किया जायेगा।  शासन द्वारा नौएडा प्राधिकरण को 2,63,503 वृक्ष लगाने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि नौएडा प्राधिकरण द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2022 को 2,64,000 एवं दिनांक 05, 06 एवं 07 जुलाई 2022 का कुल 3,39,888 पौधे 62 संख्यक प्वाईन्ट पर लगाये जायेगे।

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी द्वारा निर्देश दिये है कि जो भी वृक्ष लगाये जाये वह औषधीय व छायादार हो तथा इसके अतिरिक्त सम्बन्धित सामाजिक संस्थाओं, N.G.O, एंव औद्योगिक संस्थानो की सहभागिता बनायी जाये। इसके क्रम में  1.07.2022 को श्री प्रवीन मिश्रा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में व श्री अविनाश त्रिपाठी, इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी की उपस्थिति मे शहर के सम्मानित उद्योगपतियों के साथ बैठक की गयी। जिसमें वेस्ट वे इलेक्ट्रानिक्स से श्री सुमित मैनी, धर्मपाल प्रेमचन्द से श्री प्रभाकर गुप्ता, डिक्सन टैक्नॉलॉजी से श्री ऋतिक, केन्ट आर0ओ0 से श्री राजेश मिश्रा एवं श्री वरूण गुप्ता, श्री प्रवीन कुमार, क्षेत्रिय अधिकारी प्रदूषण नियन्त्रण (निदेशक), श्री विपिन मल्हन, NEA अध्यक्ष एवं श्री सुरेन्द्र नाहटा, MSME अध्यक्ष आदि उद्योगपति उपस्थित रहे। इनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि विशेष करके औद्योगिक क्षेत्र में जो भूमि नौएडा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी, उसमें हमारे द्वारा पर्याप्त मात्रा में फलदार औषधीय पौधे लगाये जायेगे। फोनरवा के सदस्यो द्वारा भी इस कार्यक्रम में सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

 14,419 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.