नोएडा प्राधिकरण ने जनता की भागीदारी से चलाया प्लास्टिक मुक्त नोएडा के अभियान
1 min read
नोएडा, 1 जुलाई।
सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनर्चक्रण तथा सिंगल- यूज प्लास्टिक पर लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से जन-जागरुकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम के अन्तर्गत नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी के निर्देशानुसार नौएडा प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार 1.07.2022 को तीसरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों द्वारा बड़े उत्साह के साथ एवं संकल्पबद्ध होकर कार्यक्रम में भाग लिया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आज तीसरे दिन नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा सैक्टर-47 में सायं 3.30 बजे नौएडा प्राधिकरण एवं एन.जी.ओ. Green Crusader के परस्पर सहयोग से स्थापित मोबाइल थैला बैंक, बर्तन बैंक, थैला बैंक का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में प्लास्टिक के उपयोग का बहिष्कार करने एवं गैर-प्लास्टिक थैले के उपयोग हेतु जागरुक किया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रितु माहेश्वरी द्वारा शहर के लिए मोबाईल प्लास्टिक वैन लॉन्च की गई, जिसके द्वारा नौएडा के विभिन्न स्थानों से प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया जायेगा।
कार्यक्रम में श्रीमती दीपा बघई (सेवानिवृत्त IAS ) द्वारा अपनी टीम Green Crusader द्वारा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के सम्बन्ध में अपना प्रस्तुतिकरण कर लोगों को जागरुक किया गया।
कार्यक्रम में श्री आलोक वर्मा, डायरेक्टर, एच. सी. एल. द्वारा भी प्रतिभाग किया गया तथा लोगों को सम्बोधित कर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र द्वारा उ०प्र० शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा सिंगल- यूज प्लास्टिक पर
लगाये गये प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वर्तमान में 29 जून से 03 जुलाई तक चलाये जा रहे जन-जागरुकता अभियान “RACE” (Reduction, Awareness Circular (Solution) & (Mass) Engagement) कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा सभी से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया गया। अन्त में प्राधिकरण एवं एन.जी.ओ. गाइडेड फॉर्च्यून समिति द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सिंगल- यूज प्लास्टिक के बहिष्कार की महाशपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त नौएडा के विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दुप्रकाश सिंह द्वारा सैक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में ईको-मेला का शुभारम्भ भी किया गया, जहाँ यू- फ्लैक्स एवं अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों प्लास्टिक वेस्ट से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी कर प्लास्टिक के पुनर्चक्रण हेतु जागरुक किया गया।आज तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत सैक्टर-106 से की गई, जहाँ प्लॉगरन का सुबह-सुबह आयोजन किया गया। प्लॉगरन में नौएडा प्राधिरकण के जनस्वास्थ्य विभाग के दोनों परियोजना अभियन्ता एवं सहायक परियोजना अभियन्ता आदि उपस्थित थे। साथ ही स्थानीय आर0डब्ल्यू0, एन.जी.ओ., श्री रंजन तोमर, अध्यक्ष NVRWA एवं अत्यधिक संख्या में स्थानीय निवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपरोक्त के अतिरिक्त आज RACE कार्यक्रम के तीसरे दिन निम्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गयेः पार्क सैक्टर 72 स्मृति पार्क, स्कूल प्राइमरी स्कूल ग्राम सोरखा, सैक्टर 122 उप डाकघर कार्यालय, कार्यशाला सेक्टर 116, बस स्टैंड एन एस ई जेड बस स्टैंड. मेट्रो स्टेशन एन एस ई जेड मेट्रो स्टेशन ,परिवहन केंद्र – सेक्टर 90 नियर पुलिस चौकी, हॉटस्पॉट एरिया – सैक्टर 106 मार्किट, सार्वजनिक स्थल- सैक्टर 110 मार्किट, नुक्कड़ नाटक- सेक्टर 75 एंड टाट मॉल सेक्टर 62 में किया गया।
नोवरा और प्राधिकरण ने चलाया रेस अभियान
नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन और नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ रेस अभियान आज यहां ग्राम भंगेल के नजदीक सेक्टर 106 के मैदान में चलाया , इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे , पहले सभी ने मिलकर प्लॉगिंग अभियान के तहत प्लास्टिक एकत्रित की , उसके बाद पर्यावरण को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर बात रखी गई , श्री विजय रावल , नोएडा प्राधिकरण ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक एक अभिशाप है , इसका इस्तेमाल न करके हमें अपने पर्यावरण को बचाना है , नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा के प्लास्टिक लाखों करोड़ों वर्षों तक हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करती है , जानवरों और समुद्री जीवों की जान ले लेती है , हमें खुद भी और अपने जानकारों को भी थैले की अहमियत समझानी होगी , स्वच्छ पर्यावरण एक ऐसा धन है जो हमारी आगे की पीढ़ियों को देना हमारी जिम्मेदारी है , इस दौरान भंगेल आर डब्लू ए अध्यक्ष श्री संदीप , भाजपा के किसान नेता श्री अमित त्यागी , समाजसेवी एवं फोनरवा उपाध्यक्ष श्री पवन यादव, समाजसेवी डॉक्टर सुनीता जेटली , नोवरा महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री नीतीश चौहान ,श्री अंकित अग्रवाल , श्री विकास अवाना , श्री मनीष राणा , श्री कंचन लोहिया, श्री शान सैफी श्री इरशाद सैफी , श्री सचिन गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
19,301 total views, 2 views today