गौतमबुद्धनगर :स्कूली बच्चों को दिखाई पुलिस स्टेशन की वर्किंग स्टाइल
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 5 जुलाई।
थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों को थाने का भ्रमण कराते हुए पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया एवं गुड टच/बैड टच के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार मंगलवार को थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय तुगलपुर के बालक-बालिकाओं को थाना नॉलेजपार्क का भ्रमण कराया गया। परिसर का भ्रमण करने के पश्चात महिला उपनिरीक्षक अंजना यादव द्वारा बच्चों को थाने की कार्यप्रणाली के बारे में दिखाकर समझाया गया। सभी बच्चों को गुड टच/बैड टच के बारे में भी बताया गया तथा किसी के द्वारा गलत हरकत करने पर अभिभावक/पुलिस की मदद लेने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया। इसके उपरांत बच्चों को फ्रूट जूस का वितरण किया गया।
15,223 total views, 2 views today