नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण ने एक दिन में 2 लाख 86 हजार पौधे लगाए, वेदवन में औषधीय पौधे लगे

1 min read

नोएडा, 5 जुलाई।

पूर्व वर्षों की भाँति वित्तीय वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत नौएडा विकास प्राधिकरण द्वारा महाअभियान चलाकर नौएडा के विभिन्न सैक्टरों जैसे-21, 25, 28, 29, 30, 31, 33ए, 62, वृहद वृक्षारोपण 78, 80, 82 105, 108, 122, 142, 143, 150, नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस हाईवे 0-20 कि०मी० आदि में गणमान्य व्यक्तियों, सैक्टर के निवासियों, आवासीय कल्याण समितियों, एन०जी०ओं, सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों, औद्योगिक संस्थानों आदि का सहयोग / सहभागिता प्राप्त करते हुए शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य 2,83,503 संख्यक पौधों के सापेक्ष 2,86,000 संख्यक पौधों के वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

नौएडा इंटरप्राइजेज एसोसिएशन (NEA) द्वारा सैक्टर 4, 57, 63 एवं 65 एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) द्वारा सैक्टर-10 के ब्लॉक-सी के पार्क तथा पीपल बाबा द्वारा सी०आर०पी०एफ० के सहयोग से सैक्टर-150 के डूब क्षेत्र मे वृक्षारोपण कराया गया जिसमे वन विभाग एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाये गये विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे:- नीम, जामुन, चम्पा कदम्ब, टिकोमा गोरी चोरी, कनेर, अमलतास, पीपल, हार सिंगार आदि को उद्यान विभाग में कार्यरत संविदाकारों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र जैसे- हरित पटिटका / पार्क / रोड साईड पर जनसहयोग के माध्यम से रोपण किया गया। नौएडा में व्यापक जन सहभागिता रही और कोई सैक्टर ऐसा नहीं रहा जहाँ पौधे न लगाए गए हों।

मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम विकासशील वेदवन पार्क, सैक्टर-78 में हुआ। उक्त पार्क में 22.500 रूद्राक्ष, कदम्ब, कटहल, अमलतास, गूलर, पीपल, आम, आंवला, अशोक, अर्जुन, इमली आदि पौधों का वृक्षारोपण कराया गया। जिसमे  डा० महेश शर्मा, सांसद, गौतमबुद्धनगर, श्री नरेन्द्र भूषण गौतमबुद्धनगर जिले के नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग, श्रीमती रितु माहेश्वरी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा, श्री सुहास एलवाई, जिला अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री प्रवीण मिश्रा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्रीमति वंदना त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी श्री पी0के0 श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्धगनर, श्रीमति ज्योत्षना यादव, विशेष कार्याधिकारी, श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी, श्री अविनाश त्रिपाठी, विशेष कार्याधिकारी श्री कुमार संजय, विशेष कार्याधिकारी श्री प्रसून द्विवेदी, विशेष कार्याधिकारी, श्री महेन्द्र प्रकाश, निदेशक (उद्यान), श्री आनन्द मोहन सिंह, उप निदेशक (उद्यान), श्री आर0सिंह, उप निदेशक (उद्यान), श्री कुशलपाल सिंह, अध्यक्ष, नौएडा एम्प्लॉइज एसोसिएशन, श्री एन० पी० सिंह, अध्यक्ष, डी०आर०डी०ए०, श्री योगेन्द्र शर्मा, अध्यक्ष फोनरवा, श्री के०के० जैन, महासचिव फोनरवा एवं अन्य प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी एवं सैक्टर व ग्रामवासी उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी  द्वारा नौएडा की जनता को पौधारोपण में व्यापक जन सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया गया।

 

 9,676 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.