नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नई डगर, नया सफर परियोजना में महिलाओं के खुलवाए बैंक खाते
1 min readनोएडा, 7 जुलाई।
नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन ने नई डगर नया सफर परियोजना के अंतर्गत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से दिनांक 5 जुलाई 2022 को श्री ऋषिपाल अवाना जी एवं मीडिया प्रभारी श्रीमति अलका वर्मा जी के सहयोग से TRS पब्लिक स्कूल नोएडा के सेक्टर-100 में 22 महिलाओं के जनधन एवं जीरो बैलेंस खाते खोले गए जिसमें महिलाओ के साथ साथ 10 सिक्युरिटी गार्डस ने भी अपने खाते खुलवाये ।
इन सभी को जीरो बैलेंस खाते के लिए पुनः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नोएडा ब्रांच सेक्टर 100 में बायोमेट्रिक एवं पासबुक के लिए बुलाया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी त्यागी, वनिता सोपोरी भट्ट,अलका वर्मा ,प्रतिमा तिवारी और वालंटियर सोनाक्षी त्यागी, अन्नानिया सरदाना ,अदिति सिंह रेशम ,सान्या श्रेष्ठ सोपोरी* आदि का योगदान रहा।
संस्था ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, कॉमर्स एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्र के छात्र भी नारी प्रगति सोशल फाउंडेशन में वालंटियर बन कर
स्वास्थय शिक्षा और सशक्तीकरण पर संस्था के साथ मिलकर समाज के लिए कार्य कर रहे हैं।
3,989 total views, 2 views today