गौतमबुद्धनगर जिले में आप जिलाध्यक्ष ने 24 सदस्यीय नई कार्यकारिणी बनाई
1 min readगौतमबुद्धनगर, 7 जुलाई।
आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने 24 सदस्यीय गौत्तमबुद्धनगर जिला कार्यकारिणी घोषित की है कार्यकारणी में अट्टा निवासी राकेश अवाना को जिला महासचिव,व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता को नया कोषाध्यक्ष,प्रो ऐ के सिंह को पुनःजिला प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है आप की कार्यकारणी में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल चेची सहित दस जिला उपाध्यक्ष और ग्यारह जिला सचिव बनाये गये है दादरी क्षेत्र से नलिनी मल्होत्रा, राहुल राणा ततारपुर एवं युवविंग में जिलाध्यक्ष रह चुके राहुल सेठ को जिला उपाध्यक्ष व विवेक शर्मा,सुनील कुमार,नवीन भाटी, जे पी सिंह,रियाजुल गहलोत,आफताब आलम को सचिव की बनाया गया है कार्यकारणी में नोएडा क्षेत्र से कैलाश शर्मा, प्रशान्त रावत,राजेश बेनीवाल को जिला उपाध्यक्ष व सविता सिंह,जयकिशन जैसवाल,अभिशेक कुमार, विजय श्रीवास्तव, प्रदीप सुनाईया यादव को सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है जेवर से कार्यकारणी में इंतजार सोलंकी मुकेश प्रधान व उदयवीर मलिक को जिला उपाध्यक्ष बनाया है जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने बताया है सभी पदाधिकारी पार्टी में लम्बे समय से कार्य कर है पार्टी संगठन के प्रति उनकी निष्ठा को देख ही कार्यकारिणी में पदाधिकारी बनाया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगमी नगर पंचायत, नगर पालिका,ब्लॉक के प्रभारी बन वहाँ की कार्यकारिणी का गठन करेंगें।
6,905 total views, 2 views today