ईद-उल-अजहा रविवार को, पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे चप्पे पर नजर
1 min readगौतमबुद्धनगर, 9 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशानुसार ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर सभी जोन के डीसीपी व एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वालो क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया एवं संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 9/07/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार ईद-उल-अजहा की पूर्व संध्या पर सभी जोन के डीसीपी व एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वालो क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। ईद के दृष्टिगत मुख्य बाजारों में अत्यधिक भीड होने के कारण महिला सुरक्षा ईकाई पुलिस बल द्वारा कडी नजर रखी जा रही है, जिससे खरीदारी करते समय महिलाओं में किसी प्रकार से असुरक्षा की भावना उत्पन्न न हो सके। पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधिकारीगण द्वारा आम व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर आपसी सौहार्द्र के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी एवं संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी तलाशी ली गई तथा आस-पास के सभी लोगों के संवाद करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और जरूरत पडने पर त्वरित सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन नम्बर भी साझा किये गये। साथ ही मौहाल खराब करने की कोशिश करने वाले लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को देने के लिये बताया गया।
सभी लोगों को असमाजिक तत्वों के बारे में सूचना देने के लिए कहा गया तथा बताया गया की पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही एवं जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
20,222 total views, 2 views today