जेवर में जुआ, दया के खेत मे नीम के नीचे चल रहा था,7 गिरफ्तार
1 min readजेवर, 10 जुलाई।
थाना जेवर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 52 पत्ते ताश 15500 रूपये नकद, माल फर्द व 3 मोटर साईकिल बरामद की गई हैं। ये दया के खेत मे नीम के पेड़ के नीचे जुआ खेल रहे थे।इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 13 जी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार 9/7/2022 की रात्रि को थाना जेवर पुलिस द्वारा 07 अभियुक्त 1.हासम पुत्र सरीफ नि0 मौ0 खत्तीवान कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 2. महावीर पुत्र खरगा सिंह नि0 जेवर खादर कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 3. वीरेंद्र पुत्र मनीराम निवासी जेवर खादर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 4. निर्मल पुत्र रामस्वरुप निवासी मोहल्ला सल्लियान कस्वा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 5. प्रेमचंद पुत्र मंगूलाल निवासी ग्राम डुडेरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 6. गजेंद्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी कर्राैल थाना जेवर गौतमबुद्धनगर 7. गजेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी डुडेरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर को गांव जेवर बांगर दया के खेत में नीम के पेड के नीचे से अवैध जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से 52 पत्ते ताश 15500 माल फर्द व 3 मोटर साईकिल बरामद किये गये है । बरामद मोटर साईकिलो को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. हासम पुत्र सरीफ नि0 मौ0 खत्तीवान कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
2. महावीर पुत्र खरगा सिंह नि0 जेवर खादर कस्बा व थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
3. वीरेंद्र पुत्र मनीराम निवासी जेवर खादर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
4. निर्मल पुत्र रामस्वरुप निवासी मोहल्ला सल्लियान कस्वा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
5. प्रेमचंद पुत्र मंगूलाल निवासी ग्राम डुडेरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
6. गजेंद्र पुत्र चन्द्रपाल निवासी कर्राैल थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
7. गजेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी डुडेरा थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 254/2022 धारा 13 जी एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से से 52 पत्ते ताश 15500 माल फर्द व 3 मोटर साईकिल बरामद किये गये है ।
5,138 total views, 4 views today