ईएमसीटी की ज्ञानशाला में बच्चों की नूडल्स पार्टी
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 11 जुलाई।
ईएमसीटी की ज्ञान शाला में सोमवार को बच्चों की डिमांड पर पौष्टिक नूडल की पार्टी की गयी। आज बच्चों के स्कूल खुल चुके है और बच्चों को लगतार प्रोत्साहित करने के लिए एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट की टीम ने बच्चों के साथ पौष्टिक नूडल का आनंद लिया। आज टीम ने स्वयं ही खुद नूडेलस बनाए जिसमें पौष्टिक सब्ज़ियाँ डाली गयी।
संस्था का उदेशय हमेशा बच्चों को आगे बढ़ चढ़ कर शिक्षा के
क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाना है बच्चों में पढ़ायी के प्रति रुचि को बढ़ाना है जिसके लिए टीम निरंतर प्रयास कर रही है।
आज क़रीब 100 बच्चों ने नूडेलस का स्वाद लिया, जिसमें ईएमसीटी की टीम से आर॰ एस॰ उप्पल शक्ति शुक्ला, रुचि जैन , सरिता वर्मा, खुशबू, अमित , रश्मि पाण्डेय , सहियोग से किचन में नूडेलस बनाए गए।
4,784 total views, 2 views today