जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने खिलाड़ियों के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव से की मुलाकात, हर जिले में मांगा स्केटिंग खेल परिसर
1 min readलखनऊ, 14 जुलाई।
जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद से मिलकर लखनऊ में स्केटिंग कर रहे बच्चों के लिए स्टेडियम या बड़े पार्कों में स्थान देने की माँग की। जेवर विधायक ने सरकार से अपील भी किया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल को मान्यता मिली हुई है लिहाजा बजट उपलब्ध कराया जा सकता है। इस कार्य में बहुत ज्यादा लगेगा भी नहीं। इस खेल को लगभग हर जनपद में स्थान मिलना चाहिए।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह अपने साथ स्केटिंग के कुछ खिलाड़ी जैसे ईशान राज सिंह, आरुशी पाण्डेय, अंकुर, अविका मिश्रा व प्रशिक्षण देने वाले अंजनी कुशवाहा को साथ ले गए थे। विधायक ने बताया कि वह जब लखनऊ रहते हैं तो साइकिलिंग करने पार्क जाते हैं वहीं यह बच्चे स्केटिंग करते हुए मिल जाया करते हैं। समुचित व्यवस्था न होने से उन्हें स्केटिंग करने में दिक्कत होती थी तो इस लिए आज संजय प्रसाद जी से वार्ता को आ गये।
1,579 total views, 2 views today