ग्रेटर नोएडा : महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने दौड़कर दबोचा
1 min readग्रेटर नोएडा, 14 जुलाई।
महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे अभियुक्त को ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा दौडकर दबोच लिया गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। सूरजपुर गोलचक्कर के पास यह लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने अपना फर्ज निभाते हुए बदमाश को दौड़कर दबोचा।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार गुरुवार को दुर्गा टाकीज गोलचक्कर पर एक महिला का मोबाइल छीन कर भाग रहे स्नैचर को मार्शल पर नियुक्त ट्रैफिक डयूटी पर तैनात आरक्षी अमित हुड्डा नें त्वरित कार्यवाही करते हुये दौड कर पीछा किया तथा स्नैचर को पकड लिया गया तथा उसको थाना सूरजपुर के सुपुर्द किया गया। यातायात आरक्षी द्वारा किये गये इस कार्य की आसपास के लोगो द्वारा भूरि भूरि प्रंशसा की गयी।
3,635 total views, 2 views today