नोएडा शहर में फॉगिंग अभियान का कार्यक्रम घोषित, अगर टीम ना पहुंचे तो 9717080605 पर शिकायत करें
1 min readनोएडा, 15 जुलाई।
नौएडा क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत नौएडा प्राधिकरण द्वारा नौएडा के समस्त सैक्टरों एवं ग्रामों में मच्छरों की वृद्धि को रोकने हेतु फॉगिंग का कार्य तथा लार्वा की उत्पत्ति को रोकने हेतु नालियों व ठहरे हुए पानी में एन्टी- लार्वा केमिकल का छिड़काव निर्धारित Schedule के अनुसार नियमित रूप से कराया जा रहा है।
इस हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा Schedule बनाकर सभी आर0डब्लू0ए0 ग्रामवासियों व औद्योगिक संस्थाओं को जारी किया गया है नौएडा प्राधिकरण द्वारा फॉगिंग एवं एन्टी लार्वा छिड़काव कार्य में 44 मलेरिया कर्मचारियों के साथ 04 बड़ी मशीनें, 20 छोटी मशीने एवं 32 स्प्रे पम्प का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे नौएडा क्षेत्र में मच्छरों को समाप्त करने एवं इनकी लार्वा से उत्पत्ति को रोका जा सके।
इसके साथ-साथ नौएडा क्षेत्र में रूके हुए जल एवं भरे हुए तालाबों में नियमित रूप से एन्टी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा । नौएडा क्षेत्र के निवासी / आर0डब्लू0ए0 फौगिंग एवं एन्टी लार्वा के छिड़काव हेतु जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा निम्न WhatsApp No. 9717080605 जारी किया गया पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। फौगिंग एवं एन्टी लार्वा का Schedule नौएडा प्राधिकरण www.noidaauthorityonline.com पर भी उपलब्ध है। के वेवसाईट
नौएडा प्राधिकरण द्वारा पूरे सप्ताह रोस्टर के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिंग कर एन्टीलार्वा का छिड़काव किया जाता है। प्राधिकरण द्वारा पूरे सप्ताह किये जाने वाली फॉगिंग का कार्यक्रम है।
14, 11 (आवासीय), 5, 15, 19, 26, 31, 67, 33, 34, 35, रजत विहार, 62, 43, 63 (ब्लॉक-ए, बी एवं एच), 41, 49, 105, 119, 94, 125, 127, सैक्टर-126, काम्पलैक्स फेस-2, हौजरी
56, 55, 6, 15ए, 37, 21, 25, 53, 36, 39, 40, सैक्टर-62 ब्लॉक ए एवं बी, 44, 63 (ब्लॉक-सी एवं डी), 50, 122, 1225% आबादा, 110, 106, 120, 132, सैक्टर-93 सुपर MIG, सैक्टर-83
धवलगिरी, 12, 12, 15ए, 22, 28, 30, 68, 57, 58, 59, 60, सैक्टर-62 सी ब्लॉक, 46, 63 (ब्लॉक-ई, एफ, जी एवं जे), 72, 73, 119, 135, 132, 84 2, 11 (औद्योगिक), 16, 18, 16ए झुण्डपुरा, 17, 64, 47, 48, ( एल0आई0जी0), 136, 85 82, 135
3, 8, 14ए, 23, 24, 20, 71, 51, 65, 99, 100, 122, 93 श्रमिक कुँज IVII 104, 107, 108, 144, 143, सैक्टर-80, सैक्टर-88
ग्राम
हरौला, मोरना, सदरपुर, पर्थला खंजरपुर, हाजीपुर सोरखा, बख्तावरपुर, गुलावली, झट्टा,
चौड़ा, छलेरा, सलारपुर, रायपुर, नगली वजिदपुर, मोमनाथल, सफीपुर नगला भूडा, इलाबास
सराय कॉलोनी, अगाहपुर, सर्फाबाद, भंगेल, गेझा, नगली साकपुर, छपरौली, कोण्डली, गढी समसपुर, सपेरा बस्ती, अलीवर्दीपुर
निठारी, बिशनपुरा, मामूरा, अट्टा, नवादा, होशियारपुर, • बरौला, पर्थला खंजरपुर गढी शहदरा, मंगरौली, दल्लुपुरा, याकूतपुर, ककराला, बदौली,
नयाबाँस गिझौड, रसूलपुर नवादा, होशियारपुर, बरौला, गोवर्धनपुर, सुल्तानपुर, डेयरी, गुर्जर डेयरी, शाहपुर, पंडित
बसई, गढी चौखण्डी, मामूरा 5% आबादी, खोडा रोड एवं 5% नवादा आबादी, चोटपुर, बहलोलपुर, कॉशीराम, सदरपुर कॉलोनी, छिजारसी, सर्फाबाद, याकूदपुर- । नगला- नगली नलगढा, कामबक्शपुर, रोहिल्लापुर, नया गाँव, याकूतपुर ॥
4, 9, 10, 7, 1, 70, 29, 27, 66, 67, 68, 121, 63, 72, 73, 91, 92, 93बी, 137, 81
7,179 total views, 2 views today