पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का बहादुरी के लिए किया सम्मान
1 min readगौतमबुद्धनगर, 15 जुलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने मोबाइल छीनकर व पर्स छीनकर भाग रहे अभियुक्तों का पीछा करके उनको पकड़ने वाले यातायात आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 15/07/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह ने ऐसे जाबांज ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जिन्होंने महिला से मोबाइल छीनकर व अन्य महिला से पर्स छीनकर भाग रहे अभियुक्तों का पीछा करके उनको पकड़ा था। इनमें यातायात आरक्षियों अमित हुड्डा व आशीष कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने दोनो यातायात आरक्षियों के अदम्य साहस की सहराना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया । यातायात आरक्षी आशीष कुमार द्वारा दिनांक 13/07/2022 को ड्यूटी के दौरान घंटाघर चौक पर महिला का पर्स छीन कर भाग रहे स्नैचर का लगभग 01 किलोमीटर पीछा करके उसको पकड़ा था व यातायात आरक्षी अमित हुड्डा द्वारा दिनांक 14/07/2022 को दुर्गा टॉकीज के पास एक महिला का मोबाइल छीनकर भाग रहे अभियुक्त को दौड़ कर पकड़ लिया था व उनको अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु थाना सूरजपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया था।
4,289 total views, 2 views today