मुख्यमंत्री योगी के सामने एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने रखी शिक्षकों की समस्याएं
1 min readलखनऊ, 15 जुलाई।
प्रदेश संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा व एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने शुक्रवार को पुनः मुख्यमंत्री आवास लखनऊ 5 कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ जी से मिलकर प्रदेश के शिक्षकों व शैक्षणिक संस्थाओं की समस्याओं से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि पिछले हफ़्ते मुख्यमंत्री ने प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में लम्बे समय से तदर्थ शिक्षक के रूप में सेवा देते आ रहे शिक्षकों के सापेक्ष सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जिला विद्यालय निरीक्षकों ने अध्याचन शासन को भेज दिया था। जिससे उनकी सेवा पर संकट आया हुआ है और वेतन भी रुकने लगा है। लगभग पिछले छः माह से प्रदेश के तमाम शिक्षक इस विषय को लेकर प्रदेश संयोजक होने के नाते मुझ से लगातार मिलकर अपनी पीड़ा को अवगत करा रहे है कि कैसे किसी शिक्षक को अपने बच्चों की फ़ीस भरने में दिक़्क़त है किसी को बूढ़े माँ बाप का ईलाज कराना है, किसी को बेटी का ब्याह करना है। इन सारी समस्याओं को लेकर बार बार मुख्यमंत्री व प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया जा रहा है। आज मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के पेनल का गठन करके सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुक्रम में रास्ता निकालते हुए शिक्षकों की सेवा सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इस मौक़े पर
MLC उमेश द्विवेदी, MLC अवनीश सिंह एवं MLC सुरेश कश्यप भी साथ रहे।
11,669 total views, 2 views today