ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुरू हुई नेफोमा की रसोई, 5 रुपये में भरपेट भोजन
1 min readग्रेटर नोएडा, 15 जुलाई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बॉयर्स की संस्था नेफोमा द्वारा आज गौर सिटी चौक पर नेफोमा रसोई की शुरुआत की जिसका उद्घाटन डीडी आरडब्लूए के अध्यक्ष एन०पी० सिंह और बिसरख थाने के एस एच ओ उमेश बहादुर सिंह ने किया सबसे पहले स्कूली छात्राओं को फ्री भोजन कराया गया, स्कूल की छात्राओं ने बहुत प्रशंसा की, सभी को पीने के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई, लगभग तीन सौ लोगो ने नेफोमा रसोई में भोजन का लाभ उठाया।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि जिस तरह से नेफोमा टीम ने पिछले लॉकडाउन में जरूरतमंद लगभग 1200 लोगों के खाने की व्यवस्था रसोई चला कर की गई थी जिससे लोगों को बहुत ही फायदा हुआ था इसी क्रम में आज से नेफोमा टीम ने यह प्रण किया है कि हर रविवार को जरूरतमंद लोगों को ₹5 में भरपेट भोजन की व्यवस्था की जाए आज भोजन में राजमा चावल और आलू टमाटर की सब्जी दी गई लोगों ने भर पेट खाया जिनके पास पैसे नहीं थे उनको भी भोजन दिया गया ।
बिसरख थाने के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि मुझे नेफ्रोमा रसोई में आकर सेवा करने का मौका मिला मुझे बहुत ही आनंद आया और मैं उम्मीद करता हूं कि इस तरीके के कार्य से क्षेत्र की जनता को निसंदेह फायदा मिलेगा ।
डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एन०पी० सिंह ने कहा यह एक बहुत अच्छा प्रयास नेफोमा टीम द्वारा किया गया है जिसकी हम प्रशंसा करते हैं और जरूरतमंद लोगों को नेफोमा रसोई से बहुत फायदा मिलेगा ।
आज नेफोमा रसोई में सुशील सैनी, उमेश सिंह, अनूप कुमार, मनोज पवार, गीता, शहनाज खान, संतोष वर्मा प्रेम सिंह, आजिम खान, ओम उज्ज्वल आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
4,541 total views, 2 views today