नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने सिविल कार्यों की समीक्षा की, कई सर्किल में कार्यों की रफ्तार से खुश नही

1 min read

 

नोएडा, 19 जुलाई।

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा मंगलवार को प्राधिकरण के सिविल अभियन्त्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें समस्त वर्क सर्किलों के सिविल कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एम), अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी). प्रधान महाप्रबन्धक महाप्रबन्धक एवं समस्त वर्क सर्किलों के वरिष्ठ प्रबन्धक / प्रबन्धक उपस्थित रहे।

नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत कुल 202 कार्य प्रगतिरत है तथा वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 332 कार्य प्रस्तावित है। जिसमें से कुल 89 कार्यों के अनुबन्ध गठित किये जा चुके है तथा 39 कार्यों के स्वीकृति पत्र निर्गत किये जा चुके है। कुल 33 कार्य निविदा प्रक्रिया में, 41 कार्य एन0आई0टी0 की प्रक्रिया में है तथा 24 कार्य स्वीकृति की प्रक्रिया में है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त वर्क सर्किल छोटे-2 कम महत्व के अनुरक्षण कार्यों का आगणन गठित न करें तथा जनहित के लिए आवश्यक एवं अधिक महत्व के कार्यों एवं नयी परियोजनाओं हेतु आगणन गठित करते हुए स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त वर्क सर्किलों को यह भी निर्देश दिये गये कि भविष्य में प्राधिकरण की अर्जित भूमि एवं फैसिलिटी भूखण्डों की आर०सी०सी० बाउण्ड्रीवॉल का निर्माण प्रस्तावित नहीं किया जाये तथा भूमि की तारफेसिंग करायी जाये।

वर्क सर्किल – 1 के अन्तर्गत सैक्टर-96 में निर्माणाधीन आफिस बिल्डिंग के अवशेष कार्य कराये जाने हेतु पुनः ई-निविदा आमंत्रित कराते हुए यथाशीघ्र अनुबन्ध गठित करने तथा कार्य निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही वर्क सर्किल – 1 के अन्तर्गत निर्माणाधीन गौशाला के निर्वाध संचालन के लिए आवश्यक अन्य कार्य जल्द से जल्द समाप्त कराने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल – 2 के अन्तर्गत प्रगतिरत ऐलिवेटिड रोड अट्टा अण्डरपास से सैक्टर-61 तक सैन्ट्रलवर्ज एवं क्रॅश वैरियर पर पैन्टिग कार्य सम्बन्धित संविदाकार द्वारा कराये जा रहे कार्य की बहुत ही धीमी प्रगति है जिस पर महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त गई है। इस सम्बन्ध में महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत कार्य 15 दिनों में समाप्त कराया जाये अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित संविदाकार को ब्लैक लिस्ट किये जाने की कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही वर्क सर्किल – 2 के अन्तर्गत प्रगतिरत कार्य “D/o Stadium (Changing of damaged Chain Link fancing Panel in Golf driving range Sector- 21A), Noida” की लागत रू० 6.66 लाख तथा “M/o Road (Raising of footpath, repair of drain & laying of SFRC cover in Block-A, B & C in Sector-27), Noida की लागत

रू0 77.69 लाख के कार्यों का प्रधान महाप्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण करते हुए निरीक्षण आख्या अवलोकन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

चर्क सर्किल – 2 के अन्तर्गत माह जून तक की प्रगतिरत कार्यों की धीमी प्रगति पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबन्धक को लिखित चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल -3 के अन्तर्गत सैक्टर-51 में सामुदायिक केन्द्र की माह जून की धीमी पर प्रगति पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, जिसको शीघ्रातिशीघ्र गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये एवं सम्बन्धित वरिष्ठ प्रबन्धक को लिखित चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही महोदया द्वारा एन.एम. आर.सी. सेक्टर-51 मैट्रो स्टेशन (एक्वा लाईन) तथा डी.एम. आर. सी. सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन (ब्लू लाईन) के मध्य फुट ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु आगणन को यथाशीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल 4 के अन्तर्गत बहलोलपुर अण्डरपास के समस्त कार्य 31 जुलाई 2022 तक गुणवत्तापूर्वक समाप्त करने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल 6 के अन्तर्गत पर्थला फ्लाईओवर का कार्य 31 अगस्त 2022 तक गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, साथ ही ग्राम सोरखा के सामने से ग्रेनो वेस्ट की ओर जाने वाले मार्ग को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल -7 के अन्तर्गत प्रगतिरत परियोजनाओं के कार्यों की Monitoring एवं गुणवत्ता पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा प्रधान महाप्रबन्धक एवं महाप्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि सर्किल के अन्तर्गत प्रगतिरत एवं बाधित कार्यों की निरंतर समीक्षा करते हुए कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करायें।

वर्क सर्किल – 8 के अन्तर्गत भंगेल ऐलिवेटिड रोड़ के दोनों साईड की रोड़ अत्यन्त खराब होने के कारण जनमानस को हो रही परेशानी पर महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि जल विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए आवागमन हेतु निर्मित मार्ग की आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य करायें, जिससे मार्ग पर यातायात व्यवस्था को 03 दिन में सुगम बनाये जाने के निर्देश दिये गये ।

वर्क सर्किल – 9 के अन्तर्गत एक्सप्रेस वे के 2.36 चैनेज पर निर्माणाधीन अण्डरपास की प्रगति बढाते हुए माह अक्टूबर, 2022 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

वर्क सर्किल-10 के अन्तर्गत नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस पर रिसरफेसिंग के कार्य की धीमी प्रगति पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा संविदाकार के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए पत्रावली को प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

वर्क सर्किल – 10 में निर्माणाधीन कोन्डली अण्डरपास को माह जून में पूर्ण न होने पर महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कोन्डली अण्डरपास एवं एडवान्ट अण्डरपास के शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सैक्टर-151ए में निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स हेतु नियुक्त तकनीकी सलाहकार द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्य के संशोधित आगणन को 03 दिन में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गये।

उक्त के अतिरिक्त वर्क सर्किल – 9 एवं 10 के अन्तर्गत प्रस्तावित नवीन औद्योगिक सैक्टरों यथा 145 एवं 151 आदि में Infrastructure सम्बन्धी विकास कार्य पूर्ण कराने हेतु तथा सैक्टर 161, 162, 146, 164, 165, 166 में भी विकास कार्यों को कराये जाने हेतु कार्ययोजना 30 जुलाई तक बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा वर्क सर्किलों में प्रगतिरत अनुरक्षण कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है तथा मार्गों के सेन्ट्रल वर्ज की रंगाई पुताई, पोट होल्स मरम्मत, फुटपाथ मरम्मत इत्यादि को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानो पर लगे पोस्टर / पम्फलेट इत्यादि को हटाने हेतु निर्देशित किया गया है। नये प्रस्तावित कार्यों को भली-भांति परीक्षण कर औचित्यपूर्ण पाये जाने पर ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

 8,993 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.