नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: झुग्गीवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के सामने उठाया “घर” का मुद्दा, कहा अपना वादा पूरा करें

1 min read

झुग्गी वासियों ने किया प्रदर्शन जहां झुग्गी वही मकान स्कीम को लागू करें नोएडा प्राधिकरण- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, 20 जुलाई।

प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी की घोषणा जहां झुग्गी वही मकान स्कीम को लागू कराने की मांग को लेकर झुग्गी वासियों ने नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपा।
मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार झुग्गी वासी प्रातः 11:00 बजे बांस बल्ली मार्केट सेक्टर -10, नोएडा पर प्रदर्शन में जाने के लिए इकट्ठा हुए तो थाना फेस वन पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए मंच के नेताओं को नोटिस दिया जिस पर मंच के नेताओं ने कहा कि प्राधिकरण पर प्रदर्शन करके अपना ज्ञापन जरूर देंगे उक्त पर पुलिस के अधिकारियों ने मंच के नेताओं से वार्ता किया कि प्राधिकरण के अधिकारियों को बांस बल्ली मार्केट पर बुलाकर वार्ता करा कर ज्ञापन दिलवा देंगे। उक्त पर बनी सहमति के बाद नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी श्री अविनाश त्रिपाठी जी प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने बांस बल्ली मार्केट पर पहुंचे और समस्याओं को सुनकर उन्होंने ज्ञापन लिया तथा ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियों को दिया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, अध्यक्ष रमाकांत सिंह, कोषाध्यक्ष सहाबुद्दीन, कार्यवाहक अध्यक्ष मुन्ना आलम, सचिव उपदेश श्रीवास्तव, हारून आदि ने कहा कि अगर ज्ञापन में दिए गए सभी मुद्दों का समाधान 1 माह के अंदर नहीं हुआ तो वे फिर प्राधिकरण पर बड़ा प्रदर्शन करने को विवश होंगे।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को यह ज्ञापन दिया गया।

विषयः माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की घोषणा जहां झुग्गी वहीं मकान एवं माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा झुग्गी-झोपड़ी के नागरिकों की समस्याओं के समाधान व समग्र आवासीय पुनर्वास योजना हेतु ज्ञापन पत्र

महोदय,

नोएडा झुग्गी-झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के बैनर तले आज दिनांक 20.07.2022 को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सैक्टर-6 नोएडा पर इस विशाल प्रदर्शन के माध्यम से हम आपका ध्यान नोएडा झुग्गी बस्तियों के लगभग 20 हजार गरीब मेहनतकश नागरिकों की ज्वलंत समस्याओं/मांगों की तरफ आकर्षित कराते हुए सादर अवगत कराना चाहते है कि विगत 30-35 वर्षो से स्थायी नागरिक की हैसियत से इन झुग्गी-बस्ती के मजदूरों ने नोएडा शहर को बसाने सजाने व संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और निभाते आ रहे है, लेकिन प्राधिकरण का रवैया झुग्गी बस्तियों के प्रति हमेशा उपेक्षा पूर्ण रहा है और आज भी इन बस्तियों के नागरिक असुविधाओं के अभाव में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। झुग्गी बस्तियों में पीने का स्वच्छ पानी साफ -सफाई सार्वजनिक शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है, बच्चों के लिए कोई शिक्षा-स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं है।

श्रीमान जी नोएडा झुग्गी बस्तियों के समस्त नागरिक व झुग्गी बस्ती के सभी संगठन वर्षो-वर्षो से झुग्गी-बस्तियों में सभी मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग के साथ ही पुनर्वास नीति के तहत प्लाट दिये जाने की मांग करते आ रहे है और वर्ष 2006 में इस मांग को मानते हुए प्राधिकरण की 131 वीं बोर्ड बैंठक में 26 वर्ग मीटर के भूखण्ड देने का प्रस्ताव भी पास हो गया था जिसे बाद में फ्लैट योजना में बदला गया जिससे झुग्गी वासियों ने नामंजूर कर दिया, क्योंकि गरीब लोग प्राधिकरण की फ्लैट योजना की धनराशि किस्त देने में समर्थ नहीं थे।

यह इस बात से सावित भी होता है कि प्राधिकरण लगभग 3500 फ्लेटों की योजना से आज तक पूरा नहीं कर पाया और बड़े पैमाने पर उक्त योजना में झुग्गी बस्ती के नाम पर बाहरी लोगों ने आवेदन किए जिसके सम्बन्ध में मंच द्वारा समय -समय पर शिकायते की गई है। लेकिन निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं हुई।

श्रीमान जी हम आपको यह भी अवगत कराना चाहते है कि जिन झुग्गी वासियों ने आपके पुनर्वास स्कीम के तहत सैक्टर-122 नोएडा में फ्लैट लिया वे प्राधिकरण में व्याप्त अनियमिताओं की मार झेल रहे है क्योंकि उक्त फ्लैट मरम्मत क अभाव में जर्जर अवस्था में पहुॅच गये है। तथा रहने योग्य नहीं है और आपके द्वारा उनकी मरम्मत, वायरिंग आदि कार्य नहीं कराये जा रहे है तथा सीलिंग करने, पानी व बिजली के कन्नेक्शन करने के कार्य में जबरदस्त अवैध वसूली की जा रही है जो किसी भी रूप में उचित नहीं है।

श्रीमान जी उपरोक्त स्थिति में नोएडा झुग्गी-झोपड़ी संयुक्त पुर्नवास मंच एवं झुग्गीवासी प्रदर्शन के माध्यम से पुनः अपनी निम्न समस्या/मांगे प्रस्तुत कर रहे जो इस प्रकार है।

1. माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की घोषणा जहां झुग्गी वहीं मकान स्कीम को प्राधिकरण लागू करें या माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा झुग्गी-झोपड़ी के नागरिकों के लिए सम्पूर्णतया में एक समग्र आवासीय योजना बनाकर पुनर्वास किया जाये या नोएडा प्राधिकरण की 131वीं बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत 26-26 वर्ग मीटर के भूखण्ड दिये जायें या यदि किन्ही कारणों से भूखण्ड देने की योजना नहीं बनती है तो काशीराम आवास योजना की तर्ज पर वर्तमान प्रदेश सरकार व प्राधिकरण आवास योजना बनाकर उसके तहत निशुल्क आवास बनाकर आवंटित किये जायें।

2. यह है कि जब तक प्राधिकरण में नई पुनर्वास नीति नहीं बनती है तब तक झुग्गी बस्तियों में सभी मूल-भूत जनसुविधाएॅ उपलब्ध कराई जायें।

3. यह कि सैक्टर 16,17, 18 व 11 सहित सेक्टर 4,5,8,9,10 में सर्वे से वंचित झुग्गी वासियों का सर्वे कराकर सूचीबद्व कराकर समग्र योजना में शामिल किया जाये।

4. यह कि बांसबल्ली मार्केट के लिए 141वीं बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत भूखण्ड विक्रय आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाये।

5. झुग्गी झोपड़ी पुर्नवास योजना के तहत सैक्टर-122 नोएडा के सभी फ्लैटों की मरम्मत कराकर दरवाजे खिड़की पानी की टंकी वायरिंग व साफ-सफाई आदि को ठीक कराया जाये। उक्त कार्य पूरा होने पर ही शिफ्ट किया जाये, तथा बिजली व पानी के कनेक्शन और सीलिंग में हो रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाये तथा उक्त की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये तथा सिलिंग के कार्य में पारदशिता लाई जाये गलत तरीके से हुई सीलिंग की जांच की जाये।

6. प्राधिकरण की 131वी बोर्ड बैठक में झुग्गी वासियों के लिए 4 सैक्टर पुनर्वास हेतु तय किये गये थे जिसमें सैक्टर-122 नोएडा में तो फ्लेट बनाये गये लेकिन सैक्टर-96, 97, 98 की जमीन की क्या स्थिति है। उक्त की जानकारी हमारे मंच को उपलब्ध कराई जाए।

7. सैक्टर-2, नोएडा मैट्रो स्टेशन के पास कार्यरत वैन्डर्स का सत्यापन कर लाईसेंस देकर उनके कार्य स्थल के आस-पास नया वैन्डिंग जौन बनाकर उन्हें जगह का आवंटन किया जाए और जब तक उक्त प्रकिया पूरी नहीं होती है तब तक उन्हें मौजूदा स्थान पर ही दुकान लगाने दी जाए तथा नोएडा शहर में पथ विक्रेता अधिनियम का सही तरीके से पालन सुनिश्चित कराया जाए।

माननीय उपरोक्त मांगों को प्रेषित करते हुए निवदेन है कि उपरोक्त समस्याओं पर तत्काल निर्णय लेकर समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हमारा मंच जन आन्दोलन करने को विवश होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नोएडा विकास प्राधिकरण के साथ-साथ प्रदेश सरकार की भी होगी।

उपरोक्त के लिए हमारा मंच एवं झुग्गी वासी सदैव आपके आभारी रहेगे।

(गंगेश्वर दत्त शर्मा) (रमाकान्त सिंह) (शाहबुद्वीन)
संयोजक अध्यक्ष कोषाध्यक्ष होराम शर्मा , मो0 हारून, दीपक नौजिया, उपदेश श्रीवास्तव, रितु सिन्हा, ब्रहमपाल सिंह, जियाउल हक, सुरेन्द्र कुमार भूरन्डे, मुन्ना आलम, डाॅ, रामरूदन, अमर सिंह परिहार, सलीम, ददन कुमार, हरकिशन सिंह नजीर, सगीर, डाॅ एम दीक्षित, बाला देवी, राम कुमार, जे0पी0 सिंह, रवीन्द्र भारती, शनि राठौर आदि वरिष्ठ पदाधिकारी नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच।

 8,627 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.