ग्रेटर नोएडा : स्वच्छता अभियान में कासना के स्कूली बच्चों को हाइजीन के बारे में बताया
1 min readग्रेटर नोएडा, 21 जुलाई।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वच्छता अभियान से जुड़ी संस्था ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट लोकल सेल्फ गवर्नमेंट (एआईआईएलएसजी) की तरफ से गांव- प्राथमिक विद्यालय कासना में स्कूल के बच्चों को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया।
प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डीजीएम
सलिल यादव के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में एआईआईएलएसजी संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत शर्मा व दिवाकर सिंह ने छात्रों को बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें। दुकान से खाने का जो भी सामान खरीदतें हैं, तो उसके रेपर को कूड़े के डस्टबिन में डालें और डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने बच्चों को जल व्यर्थ न करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को खुले में शौच के लिए न जाने की सीख दी। खुले में शौच जाने से होने वाली बीमारियों जैसे- हैजा, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के बारे में बताया। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धोने, अपने आसपास 2 गज की दूरी रखने और मास्क का प्रयोग करने की सीख दी।
7,238 total views, 2 views today