जेवर में बनेगा कौशल विकास केंद्र, मुख्यमंत्री ने दी सहमति-धीरेंद्र सिंह, विधायक
1 min read
जेवर, 23 जुलाई।
जेवर में कौशल विकास केंद्र बनेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी सहमति दे दी है। यह जानकारी जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि जेवर क्षेत्र में विगत दिनों तेजी से औद्योगिक गतिविधियां बढ़ी हैं, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के साथ-साथ अपेरल पार्क तथा मेट्रो कोच बनाने वाली बड़ी कंपनिया इस क्षेत्र में आ रही हैं, तो जरूरी हो जाता है कि औद्योगिक इकाइयां लगने से पूर्व ही ऐसे नौजवान तैयार कर लिए जाएं, जो स्किल्ड हों, इसी आवश्यकता को देखते हुए यमुना प्राधिकरण द्वारा लगभग 8700 स्क्वायर मीटर जमीन कौशल विकास केंद्र बनाए जाने के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन किसी वजह से यह योजना ठंडे बस्ते में पड़ गई थी।
लखनऊ प्रवास के दौरान जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर में कौशल विकास केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता के बारे में प्रदेश के मुखिया को अवगत कराया, जिसके पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने संबंधित को शीघ्र इस पर कार्य को आगे बढ़ाए जाने के निर्देश जारी किए हैं।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय नौजवानों को समय रहते बेहतर रोजगार के अवसर मिल सके, इसके लिए हमारा प्रयास है कि हम उन बच्चों की प्रतिभा को निखारते हुए, औद्योगिक इकाइयां बनने से पूर्व ही ,बच्चों को इस लायक बना दें, जिससे कंपनियां उन्हें नौकरी देने में आनाकानी न कर सकें। इसीलिए विगत दिनों लखनऊ प्रवास के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र बनाए जाने के विषय में मुख्यमंत्री को अवगत कराया ।उम्मीद है शीघ्र ही कौशल विकास केंद्र बनाए जाने का कार्य आरंभ हो जाएगा।
3,862 total views, 2 views today