नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई नेताओ ने दिल्ली में दी गिरफ्तारी
1 min readनई दिल्ली, 26 जुलाई।
नोएडा महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा से कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट जी के गिरफ़्तारी के विरोध में पुलिस थाना वसन्त कुंज दिल्ली में गिरफ़्तारी दी।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने कहा कि इस मोदी सरकार ने अपनी तानाशाही की हद पार कर दीं है।जबरन हमारे नेताओ को कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय से उठा कर थानो व जेलो में डाला जा रहा है।
विपक्ष में सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के नेता ही इस तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर कर आम जनता की आवाज़ को उठाने का काम कर रहे है।मोदी व भाजपा की सरकार सिर्फ़ गांधी परिवार से डरती है इस लिए गांधी परिवार पर बार बार ईडी का प्रयोग करके कांग्रेस पार्टी की आवाज़ को दबाने का कार्य कर रही है।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बहाली नागर,प्रदेश सचिव बीर सिंह चौधरी,PCC सदस्य देवेन्द्र भाटी,महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,सचिव कैप्टन हरलीन बाज़वा,लव कुशवा,लोकेश चौधरी,संजीव गुर्जर,राजेश शर्मा,विदेश चौहान,नरेश चौहान,धरम सिंह गुर्जर,आदि कांग्रेस्स कार्यकर्ता मौजूद थे।
7,748 total views, 2 views today