डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी 4 द्वारा रबूपुरा क्षेत्र में पैदल मार्च
1 min read
यमुना सिटी, 28 जून। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने तथा क्षेत्र मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत डीसीपी ग्रेटर नोएडा, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा, एसीपी 4. थाना प्रभारी रबूपुरा द्वारा पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र व अन्य संवेदनशील स्थानों, बाजारों व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की गई, फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस द्वारा लॉकडॉन प्रोटोकॉल का पालन ना करने वाले व्यक्तियों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। फुट पेट्रोलिंग के द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आमजन के अंदर सुरक्षा का माहौल पैदा किया गया व आमजन, व्यापारियों तथा दुकानदारों से शासन द्वारा दिये दिशा निर्देशो का अनुपालन करते हुये कोविड-19 प्रोटाकाल का पालन करने तथा संक्रमण से बचाव हेतु मास्क व सेनेटाइजर तथा 02 गज की दूरी का पालन करने की अपील की गयी। शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का पालन न करने पर कठोर कार्यवाही करने की भी हिदायत दी गयी।
2,741 total views, 2 views today