नोएडा खबर

खबर सच के साथ

–ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ ने की तैयारियों की समीक्षा
–सभी वर्क सर्किल को सौंपी तिरंगा बंटवाने की जिम्मेदारी
–इस मुहिम से स्कूल, कॉलेज, आरडब्ल्यूए व एओए भी जुड़ेंगे

ग्रेटर नोएडा, 27 जुलाई।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक लाख तिरंगा बंटवाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए आरडब्ल्यूए, अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन, स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने अपने अधीनस्थों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पांच अगस्त तक तिरंगा तैयार कर लेने और बंटवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
दरअसल, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार ने देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम शुरू किया है। गौतमबुद्ध नगर प्रशासन को तीन लाख झंडे वितरित करने व फहराने का लक्ष्य मिला है। ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण ने इस अभियान को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है। प्राधिकरण ने एक लाख तिरंगा बांटने का लक्ष्य तय किया है। साथ ही उसे फहराने के लिए प्रेरित करेगा।

प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा शर्मा ने बुधवार को प्राधिकरण के सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें जीएम एके अरोड़ा व आरके देव, ओएसडी संतोष कुमार, डीजीएम केआर वर्मा व सलिल यादव, एसडीएम शरदपाल, वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह व आरए गौतम सहित कई अफसर शामिल रहे।

एसीईओ ने सभी विभागों को पांच अगस्त तक तिरंगा तैयार करा लेने और फिर तत्काल बंटवाने व उसे लोगों के घरों पर लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस काम में आवासीय सेक्टरों की आरडब्ल्यूए व सोसाइटियों में अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से सहयोग लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों के माध्यम से भी लोगों को घरों पर तिरंगा लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। एसीईओ ने घर पर तिरंगा लगा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करने के निर्देश दिए। ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर तिरंगे की फ्लैक्सी लगाई जाएगी। मार्केटिंग विभाग की तरफ से ही पंफलेट, फ्लैक्सी , होर्डिंग आदि के जरिए भी प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर तिरंगा वितरित करने की जिम्मेदारी महाप्रबंधक परियोजना को दी गई है। एसीईओ ने अपने अधीनस्थों को रोडवेज बसों, सार्वजनिक स्थलों, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी आदि जगहों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 9,420 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.