नोएडा : सेक्टर 34 के भव्य तीज महोत्सव में 400 महिलाएं हुई शामिल
1 min read![](https://noidakhabar.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220730-WA0359-1024x576.jpg)
नोएडा, 30 जुलाई।
शनिवार को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 34 में फेडरेशन आरडब्लूए सेक्टर 34 द्वारा सुमित्रा अस्पताल के सहयोग से तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए महासचिव धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि महोत्सव में सेक्टर की 400 महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम की ड्रेस थीम हरे एवं पीले रंग के परिधानों में सजी महिलाओं ने नृत्य संगीत का जमकर आनंद उठाया। इसमें मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें ग्रुप डांस, विभिन्न तरह के फनी गेम्स,रैंप वॉक क्वीन,तीज क्वीन, तंबोला,लकी ड्रा प्रतियोगिता खास रही। फूलों से सजे हुए झूले और सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। समापन पर सभी विजेता महिलाओं को पुरस्कृत किया गया सेक्टर की समस्त महिलाओं ने कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु आरडब्लूए का आभार व्यक्त किया
इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन महासचिव धर्मेंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार,विनीत चौधरी डॉ दीपा गुप्ता डॉ आकांक्षा गुप्ता भूपेंद्र कौर राजीव भाटिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
18,809 total views, 2 views today