ग्रेटर नोएडा : पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी में आधी रात को निवासियों का बिल्डर के खिलाफ हंगामा
1 min readग्रेटर नोएडा, 3 अगस्त।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन्स-2 सोसाइटी के निवासियों ने बिजली संकट के कारण बिल्डर के खिलाफ मंगलवार को आधी रात में नारेबाजी की।
ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह हल्की बारिश के बाद ही पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी की बाउंड्री वॉल गिर गई थी. जिसके बाद से बिल्डर द्वारा डीजी की सप्लाई A1 से A5 तक के 5 टॉवर में बंद कर दी गई।
मंगलवार देर रात 10:30 बजे जब लाइट कट गई और एक बुजुर्ग दंपत्ति A2 टावर की लिफ्ट में फस गए, फिर उन्हें बहुत मुश्किल से गार्ड के द्वारा मैनुअली चाभी के द्वारा लिफ्ट का गेट खोल के निकाला गया. बाद में निवासियों ने 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इस दौरान मेंटेनेंस की तरफ से कोई भी उपलब्ध नहीं था.
बुधवार सुबह 7 बजे जब बच्चों के स्कूल जाने का समय होता है 1 घंटे के लिए एनपीसीएल के द्वारा लाइट काटी गई थी तब भी लिफ्ट का परिचालन बंद रहा और लोगों ने सीढ़ी से आवाजाही किया.
निवासियों का यह मानना है की बिल्डर को यह डर है कि DG चलने के बाद वाइब्रेशन से कहीं बची दीवार न टूट जाए और डीजी धंसने का खतरा होगा. साथ ही डीजी से निकली हुई लोहे के पाइप वाली चिमनी 25 वें फ्लोर तक बिल्डिंग के सहारे गई हुई है.जिससे किसी हादसा होने की परिस्थिति में बिल्डिंग को भी कुछ नुकसान पहुंच सकता है.
परंतु सभी निवासियों का यह भी मानना है कि अगर इतनी दिक्कत आ रही है तो बिल्डर को कुछ तत्कालिक इंतजाम करना चाहिए.जिससे लाइट कटने की स्थिति में लोगों को सीढ़ियों के सहारे नीचे ना उतरना पड़ेगा या लोग लिफ्ट में ना फंसे. क्योंकि यह संभव नहीं है कि 25 फ्लोर के बिल्डिंग में बार-बार ऊपर नीचे लाइट न होने पर सीढ़ियों से आना जाना पड़ रहा है।
3,579 total views, 2 views today