यूपी : संत तुलसीदास के जन्म स्थान को लेकर विवाद, सोरोंजी के 27 सभासदों ने डीएम को इस्तीफा दिया
1 min readकासगंज, 3 अगस्त।
संत तुलसीदास के जन्म स्थान राजापुर चित्रकूट बताए जाने से कासगंज सोरों जी के लोग नाराज हैं यहां की नगर पालिका के 27 सभासदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सामूहिक इस्तीफा दे दिया सभासदों का कहना है या तो सौरव जी को जन्म स्थान माना जाए या फिर उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाए उल्लेखनीय है कि हाल ही में बुंदेलखंड के विकास को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजापुर में तुलसीदास की जन्म स्थान के विकास को लेकर कई योजनाओं की घोषणा की थी। अब अब यह विवाद सरकार की उलझन पैदा कर रहा है
उल्लेखनीय है कि संत तुलसीदास के जन्म स्थान को लेकर विद्वानों में मतभेद हैं कुछ लोग बांदा के राजापुर को और कुछ एटा के निकट सोरोंजी को तुलसीदास जी का वास्तविक जन्म स्थान मानते हैं कासगंज सोरों जी के सभासदों ने पूर्व चेयरमैन मुन्नी देवी की अध्यक्षता में बैठक कर कहा की राजापुर में तुलसीदास की जन्म भूमि के रूप में विकास योजना तैयार कर आना स्वीकार नहीं है राजापुर तुलसीदास का जन्म स्थान नहीं है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी के अभाव में शूकर क्षेत्र सोरों जी के स्थान पर राजापुर को तुलसी का जन्म भूमि कहां है सरकार राजापुर को तुलसीदास की जन्म स्थान के रूप में विकसित करने के निर्देशों को वापस ले अब देखना होगा आने वाले समय में उत्तर प्रदेश का सरकार इस मुद्दे पर क्या फैसला लेती है क्या राजापुर में तुलसीदास के जन्म स्थान स्थान का विकास होगा या कासगंज के सोरोंजी में भी तुलसीदास के जन्म स्थान को लेकर सरकार गंभीर होगी यह बड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है।
23,394 total views, 2 views today