नोएडा के सेक्टर 36 स्थित श्रीराम मंदिर में मनाई “तुलसी जयंती”
1 min readनोएडा, 4 अगस्त।
श्रीरामचरितमानस राष्ट्रीय समिति एवं गीता रामायण समिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण शुक्ल सप्तमी विक्रमी संवत् 2079 तदनुसार गुरुवार 04 अगस्त 2022 को श्रीराम मंदिर, सी ब्लॉक, सैक्टर-36, नोएडा में “गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह आयोजित हुआ। इस पावन बेला में मानस मर्मज्ञ मानस एवं भागवताचार्य कथा व्यास पं. ओमप्रकाश त्रिपाठी (मानस कोकिल) ने बताया कि श्रीरामचरितमानस में वर्णित आदर्शो के अनुसरण से ही समाज में नैतिक उत्थान हो सकता है। गोस्वामी तुलसीदास की सभी रचनाओं में श्रीरामचरितमानस सर्वाधित प्रचलित है और परिवार तथा समाज में क्या आदर्श होना चाहिए इसका सजीव चित्रण है। इन आदर्शों पर चलकर ही हम राम राज्य की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी गणेश शंकर त्रिपाठी ने गोस्वामी तुलसीदासजी का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि वे केवल एक भक्त कवि ही नहीं थे, बल्कि एक महान समाज सुधारक, लोकनायक और भविष्य दृष्टा थे। उन्होंने श्रीरामचरितमानस जैसे एक अद्वितीय काव्य की रचना की जो अब तक भारत का मार्ग दर्शक रहा है और उस दिन तक रहेगा जिस दिन तक नवीन भारत का उदय हो जाएगा। श्रीरामचरितमानस से समाज के हर वर्ग का कल्याण संभव है। इस कार्यक्रम में श्रीरामचरितमानस राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष पं. दिनेश चंद्र शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, डॉ. भगवान दास पटैरया, लीलू राम वर्मा, जे.के. गुप्ता, डॉ. अंकित अवाना, गीता रामायण समिति के महासचिव सी. एस. भोगल, श्रीमती बीना गोयल, मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य योगेन्द्र पाण्डेय, विनोद शर्मा पत्रकार, पत्रकार राजेश बैरागी, वैद्य ए.के. त्रिपाठी, भिक्की लाल शर्मा, सूरजभान शर्मा, हुकमचंद्र शर्मा, सुभाष चंद्र मित्तल, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
24,762 total views, 2 views today