नोएडा प्राधिकरण अब मंदिरों से फूल और पूजा की सामग्री एकत्र करेगा, दो नई गाड़ियों को सीईओ ने दिखाई झंडी
1 min readनोएडा, 5 अगस्त।
नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा फ्लोरल वेस्ट कलेक्शन गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर फ्लैग ऑफ किया गया। उक्त गाड़ियों द्वारा नौएडा के विभिन्न मन्दिरों से फ्लोर वेस्ट एवं अन्य पूजा सामग्री सम्बन्धी वेस्ट को एकत्रित किया जायेगा। उक्त गाड़ियों का संचालन नौएडा प्राधिकरण द्वारा डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन हेतु नियुक्त एजेन्सी मैसर्स ए.जी. एन्वायरों द्वारा किया जाएगा।
फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र एवं प्रधान महाप्रबन्धक श्री राजीव त्यागी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विशेष कार्याधिकारी श्री कुमार संजय, श्री एस०पी० सिंह, वरिष्ठ परियोजना अभियन्ता (जनस्वास्थ्य) एवं परियोजना अभियन्ता श्री विजय रावल भी उपस्थित रहे
नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा मन्दिरों से पूजा सामग्री वेस्ट को एकत्रित किये जाने हेतु प्रथम चरण में दो गाड़ियों का फ्लैग ऑफ किया गया।
विदित है कि मन्दिरों में प्रतिदिन पूजा में अर्पित किये जाने वाले पुष्प एवं अन्य पूजा सामग्री से सम्बन्धित वेस्ट काफी मात्रा में उत्पन्न होता है, परन्तु इस प्रकार के वेस्ट का समुचित निस्तारण नहीं किया जाता है, जिससे पर्यावरण दूषित होता ही है साथ ही यह धार्मिक आस्था के प्रतिकूल भी है। इस हेतु नौएडा प्राधिकरण द्वारा मन्दिरों से निकलने वाले इस प्रकार के वेस्ट का समुचित निस्तारण हेतु एकत्रीकरण की पहल शुरू की गई है। उक्त फ्लोरल वेस्ट के निस्तारण उपरान्त अन्य उपयोगी वस्तुओं जैसे- अगरबत्ती आदि का निर्माण किया जा सकेगा। इस प्रकार फ्लोरल वेस्ट के निस्तारण से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उक्त वेस्ट से निर्मित की जाने वाली वस्तुओं के विक्रय से राजस्व की प्राप्ति भी हो सकेगी।नौएडा क्षेत्र में स्थित निम्न मुख्य मन्दिरों से इस प्रकार के फ्लोरल वेस्ट का एकत्रीकरण उक्त गाड़ियों द्वारा किया जायेगा:
श्री लाल मंदिर, सेक्टर-2,
शिव मंदिर, सेक्टर-3
दुर्गा श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-15
श्री साई बाबा मंदिर, नयाबांस, सेक्टर-15
शिव शक्ति मंदिर सेक्टर 15
श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-35
श्री राम मंदिर, सेक्टर-36
प्राचीन शनि धाम मंदिर, सेक्टर-40
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-37
प्राचीन शिव काली मंदिर, सेक्टर-41
प्राचीन शक्ति मंदिर, सेक्टर-42
सीता राम मंदिर, नयाबांस, सेक्टर-15
ओम शिव मंदिर, सेक्टर-15
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-17
हनुमान मंदिर, सेक्टर-20
भूमि माता मंदिर, सेक्टर-44
शिव मंदिर छलेरा, सेक्टर-44
श्री प्राचीन शनि मंदिर, सेक्टर-44
श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-50
प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर-50 माता रानी मंदिर, सेक्टर-51
प्राचीन मां मंदिर, सेक्टर-52
शिव मंदिर, सेक्टर-23 शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-25
श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-26
श्री शिव नारायण सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर-30
श्री राधा कृष्ण मंदिर, सेक्टर-31
श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-31 शिव शक्ति मंदिर, सेक्टर-34
श्री सनातन शिव मंदिर, सेक्टर-34
महा शक्ति धाम मंदिर, सेक्टर-52
शिव शक्ति दुर्गा मंदिर, सेक्टर-53 माँ भगवती दुर्गा मंदिर, सेक्टर-53
संस्कृति सेवा समिति मंदिर, सेक्टर 92
14,981 total views, 2 views today