नोएडा खबर

खबर सच के साथ

कॉनरवा अध्यक्ष ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के साथ की मुद्दों पर चर्चा, बोर्ड फैसले के बाद क्यों शासन में अटका फ्रीहोल्ड का मसला ?

1 min read

नोएडा, 5 अगस्त।

कनफडिरेशन ऑफ एनसीआर रेजिडेन्ट् वैलफेयर एसोसियेशन (कोनरवा) के अध्यक्ष श्री पी0एस0जैन द्वारा नौएड़ा के विधायक श्री पंकज सिंह जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर शिष्ठाचार भेट की गई तथा नौएड़ा की अनेक समस्याओ पर तथा उनके समाधान पर लगभग 01 घन्टे से ज्यादा वार्ता चली। जिसमें निम्न बिन्दुओ पर चर्चा की गईः-

1. नौएड़ा की भूमि को फ्री होल्ड किये जाने के सम्बन्ध में विस्तरित चर्चा की गई। उन्होने इस सम्बन्ध में हाई कोर्ट में चल रही पी0आई0एल0 का स्टेट्स भी जाना। जिसके समबंध में पी0एस0जैन द्वारा सम्पूर्ण जानकारी दे दी गई तथा बताया कि प्राधिकरण द्वारा कमेटी की स्टड़ी के उपरान्त बोर्ड मिटिंग में अनुमोदन होने पर तथा तत्त्कालीन मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा शासन को बोर्ड के निर्णय से अवगत करा दिया गया है। तो शासन स्तर पर अभी तक अनुमति क्यो नही मिल रही है। इस सम्बन्ध में उन्हे प्राधिकरण के सभी आर0टी0आई0 से प्राप्त प्रपत्र दिये गये तथा पढ़ने के उपरान्त उन्होने सहमति जताई और कहा कि इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी से मुख्यमंत्री जी को अवगत करायेगे।
2. नौएड़ा में 46 वर्षो बाद भी शुध पेय जल आपूर्ति न होने के समबंध में उन्हे कारण व समाधान के समंबध में अवगत कराया गया। जिस पर उनके द्वारा शुध पेय जल आपूर्ति के समबंध में प्राधिकरण से कोनरवा की उपस्थीति में वार्ता करनें कहा।
3. नगरीय सुविधाओ के समबंध में 10 वर्षीय व 5 वर्षीय योजना बना कर कार्य न करने पर आश्चर्य व्यक्त किया तथा इस पर उन्होने कहा कि ऐसी योजना बनाकर ही शहर का विकास और अच्छा हो सकता है।
4. भू जल का स्तर लगातार कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुऐ बताऐ गये सुझावो पर सहमती व्यक्त की।
5. ऐलिवेटिड रोड़ के खराब व कमजोर होने के कार्यो से जो परेशानी है उसे शिघ्र ठीक कराने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए तथा इस परिस्थीति में ऐलिवेटिड रोड़ पर भारी वाहनो के द्वारा प्रयोग करने पर पुर्नविचार करना चाहिए।
6. शहर के नालो की बरसात से पहले योजना के अनुसार कार्य न शुरू करने पर आश्चर्य व्यक्त की।
7. आर0डब्लू0ए0 के कार्यो की स्विकृती शिघ्र करने हेतू सिंगल विन्डो सिस्टम से कार्यो की स्विकृती करने के कोनरवा के सुझाव को सराहा।

उन्होने सभी बिन्दुओ पर व्यक्तिगत् सर्वे करा कर प्राधिकरण से शीघ्र वार्ता करने का आश्वासन दिया।

 8,332 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.