ग्रेटर नोएडा : नेफोमा ने विभिन्न सोसाइटी में 300 तिरंगे वितरित किए
1 min readग्रेटर नोएडा वेस्ट, 10 अगस्त।
आजादी का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत सामाजिक संस्था नेफोमा नोएडा स्टेट फ्लैट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटीओं में तीन सौ तिरंगा झंडा वितरित किया गया।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि आज सबसे पहले गौर सिटी के राधा कृष्णा पार्क में और दादा दादी पार्क में सभी सीनियर सिटीजन को तिरंगा झंडा देकर अपने अपने घरों पर लगाने के लिए कहा और सभी निवासियों को इस महापर्व में शामिल होने के लिए संदेश दिया की इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ में मनाएंगे, निवासियों ने हाथों में तिरंगा लेकर जमकर भारत माता की जय, बंदेमातरम के नारे लगाए, इसके साथ ही चिपयाना बिल्डर फ्लोर सोसाइटी, हैबतपुर में तिरंगा वितरण किया गया ।
आज तिरंगा वितरण में उमेश सिंह, नितिन राणा, सुशील सैनी, गीता, पंकज शर्मा, राजेन्द्र मन्टू आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
26,034 total views, 2 views today