ग्रेटर नोएडा : 11 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम “कलरव” का आनन्द उठाएं
1 min read-मशहूर नृत्यांगना भाग्यश्री रॉय पेश करेंगी कथक नृत्य
–लोक गायिका वंदना मिश्रा अपनी मधुर आवाज रिझाएंगी
–भारतेन्दु नाटक एकेडमी की मंडली नाटक प्रस्तुत करेगी
ग्रेटर नोएडा, 10 अगस्त।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम कलरव का बृहस्पतिवार शाम चार बजे से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में लुत्फ उठा सकेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के अंतर्गत देशभक्ति थीम पर आधारित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की संयुक्त पहल पर ग्रेटर नोएडा में कल्चरल प्रोग्रामों की श्रृंखला कलरव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार देशभक्ति गीतों की थीम पर कलरव का आयोजन होगा। आगामी 11 अगस्त को शाम 4:00 बजे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह इस कार्यक्रम का आगाज करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मशहूर कथक नृत्यांगना भाग्यश्री रॉय अपनी टोली की सदस्या महक राजपूत, खुशी राजपूत, मुस्कान राजपूत और जिबा चोंकर के साथ के साथ कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। उनके बाद मशहूर लोक गायिका वंदना मिश्रा की मधुर आवाज में लोकगीतों की गूंज सुनाई देगी। इस कार्यक्रम में भारतेंदु नाटक एकेडमी की तरफ से देश भक्ति से ओतप्रोत नाटक का मंचन किया जाएगा। अंत में प्राधिकरण के सीईओ सुरेन्द्र सिंह की तरफ से इन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। सीईओ सुरेन्द्र सिंह ने ग्रेटर नोएडावासियों से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर लुत्फ उठाने की अपील की है।
24,403 total views, 2 views today