नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सांसद डॉ महेश शर्मा ने ओमेक्स ग्रेंड की घटना को लेकर जातीय विवाद पैदा करने वालों को दिया जवाब

1 min read

नोएडा, 14 अगस्त।

गौतमबुद्धनगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने विभिन्न सोशल मीडिया पर चल रहे जातीय विवाद पर एक पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि नोएडा सैक्टर 93बी, ओमेक्स ग्राण्ड सोसाईटी में श्रीकांत त्यागी नामक एक व्यक्ति द्वारा महिला के साथ बदसलूकी एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने की खबर सोशल मीडिया एवं राष्ट्रीय मीडिया द्वारा प्रसारित हुई जिसका संज्ञान लेते हुए पार्टी के वरिष्ठ लोगों द्वारा मुझसे पूरे प्रकरण के बारें में में पूछा गया तभी हम सभी पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जिलाध्यक्ष नोएडा श्री मनोज गुप्ता एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शारदा चतुर्वेदी के साथ सासाईटी में पहुंचें। पीड़ित महिला के साथ वार्ता की और उसने इस पूरे प्रकरण के बारे में अवगत कराया कि मुझको गाली गलौज किया गया एवं धक्का मारा गया व मेरे पति को भी भला बुरा कहा और मेरे पति को भी जिस भाषा का प्रयोग किया गया जिसको मैं आपके सामने बता नहीं सकती जो सोशल मीडिया पर पूरी तरह से वायरल हुआ है। सोसाईटी के निवासियों ने इस घटना का पुरजोर विरोध किया हमारे द्वारा यह कहा गया कि किसी के साथ भी बुरा नही होने दिया जायेगा जो दोषी है जिसको कानूनी प्रक्रिया के तहत कारवाई की जायेगी

अगले दिन दिनांक 07.08.2022 रात्रि लगभग 9:00 बजे मैं, एक पारिवारिक कार्यक्रम में था वहां पर मुझको कई फोन आये कि सोसाईटी में लगभग 15 लोग घुस आयें हैं और बदतमीजी कर रहें हैं और वहां पर पुलिस नही है, तभीमुझे मेरे वरिष्ठ साथी एवं सांसद मेरठ श्री राजेन्द्र अग्रवाल जी का फोन आया कि ओमेक्स सोसाईटी में पीड़ित महिला उनकी रिश्तेदार है व उनकी मदद की अपेक्षा की। मैनें पुलिस के एडिशनल पुलिस कमिश्नर व एडीसीपी से फोन पर वार्ता की उसके उपरांत पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहुंचें। मैं अपने पारिवारिक कार्यक्रम को छोड़कर जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता एवं एनईए के अध्यक्ष श्री विपिन मल्हन के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा वहां पर अफरा तफरी का माहौल था और वहां हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे डरे हुए व अति आक्रोशित थे।

स्थिति की गंभीरता को भांपकर मैने प्रमुख गृह सचिव श्री अवनीश अवस्थी को फोन किया व घटना की जानकारी दी। लगभग 3-4 मिनट में ही उनका फोन आया कि जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त वहां पहुंच रहे हैं और लगभग 30 मिनट में ये दोनों अधिकारी व विधायक श्री पकंज सिंह जी भी वहां पहुच गयें।

उसके बाद से ही मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचार एवं भ्रांतिया फैलायी जा रही है कि मैं, किसी एक समाज के खिलाफ बोल रहा हूँ ऐसी चीजों को देखकर व सुनकर मेरा मन दुःखी हुआ है मैं, इस क्षेत्र का • ऋणी हूँ कि जाति बिरादरी से ऊपर उठकर इस क्षेत्र की जनता का स्नेह प्राप्त हुआ। मुझे 39 वर्ष इस शहर में रहते हुए हो गये हैं मैंने कभी धर्म, जाति बिरादरी की राजनीति नहीं की है और वर्तमान विषय में मैं कहना चाहता हूँ कि श्रीकांत त्यागी के परिवार के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है त्यागी समाज हमेशा से मेरा व भाजपा का समर्थक रहा है व मैने एक भी शब्द त्यागी समाज के खिलाफ नही बोला है।

एक स्थानीय राजनेता व अधिकारी के संरक्षण में चल रहें एक लोकल यूट्यूब चैनल व अलग अलग संस्थाओं के लेटर पैड़ पर एक ही व्यक्ति एक ही पेन,एक ही लिखावट (कापी संलग्न) । यह इंगित करता है कि कुछ लोग इसमें विशेष रूचि लेकर स्थिति को खराब कर रहें हैं व पार्टी को बदनाम कर रहे है तथा योगी जी के नेतृत्व में चल रही सख्त कानून व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे है। इस विषय की जांच होनी चाहिए।

अपराधी व पीड़ित को किसी धर्म व जाति से जोड़कर देखना उचित नही है मेरा उद्देश्य किसी व्यक्ति विशेष, जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नही है।

 5,530 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.