दोस्त की गर्दन पर ब्लेड चलाने वाला गिरफ्तार
1 min readगौतम बुद्ध नगर , 20 अगस्त।
थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अपने दोस्त पर ब्लैड से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है उसके , कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्लाइडर ब्लैड बरामद किया गया है किया गया
पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक दिनांक 20.08.2022 को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा अपने दोस्त पर ब्लैड से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाला अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र स्व0 किशोर कुमार निवासी पोटा कबूलपुर, थाना बीबीनगर, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता किराये का महीपाल भाटी का मकान, मुकुल काँलोनी, शिव मंदिर वाली गली, ग्राम देवला थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के तिलपता गोलचक्कर से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्लाइडर ब्लैड बरामद किया गया है। वादी द्वारा थाना सूरजपुर पर अपने भाई अश्वनी के साथ उसके दोस्त दीपक द्वारा दिनांक 14/08/22 को नशे में गाली गलौच कर अश्वनी की गर्दन पर गत्ता काटने वाले स्लाडर ब्लैड से जान से मारने की नीयत से हमला कर हत्या का प्रयास करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर मु0अ0सं0 529/2022 धारा 307/504 भादवि पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त का विवरण
दीपक कुमार पुत्र स्व0 किशोर कुमार निवासी पोटा कबूलपुर, थाना बीबीनगर, जिला बुलंदशहर वर्तमान पता किराये का महीपाल भाटी का मकान, मुकुल काँलोनी, शिव मंदिर वाली गली, ग्राम देवला थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1.मु0अ0सं0 529/2022 धारा 307/504 भादवि थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0 530/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर।
14,392 total views, 2 views today