गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर का ड्रग फ्री अभियान, नशा कारोबारियों के बारे में 8851065641 पर दें सूचना, नाम रहेगा गुप्त
1 min readगौतमबुद्धनगर, 4 सितम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्री आलोक सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में कमिश्नरेट में ड्रग्स के विरूद्ध अभियान “Say Yes to Life, No to Drugs“ की शुरुआत की जा रही है। अगर आप अपने पड़ोस में नशे के सौदागरों को देखें तो सूचित करें आपका नाम गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस मीडिया सेल उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के द्वारा ड्रग्स के विरुद्ध अभियान में आपका स्वागत है। आप भी गौतमबुद्धनगर पुलिस के ड्रग्स के विरुद्ध अभियान का हिस्सा बनें और गौतमबुद्धनगर को ड्रग्स फ्री बनाने में अपना योगदान दें।
Say Yes to Life, No to Drugs
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ड्रग्स और नशीले पदार्थों के खिलाफ अभियान में जुड़ने के लिए गौतमबुद्धनगर के नागरिकों को आमंत्रित करते हैं, क्योंकि शहर को ड्रग्स फ्री बनाना पुलिस और समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। आइए हम सभी मिलकर इस जिम्मेदारी को निभाएं और अपने शहर को ड्रग्स फ्री बनाएं।
यदि आपके क्षेत्र में आसपास कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ (जैसे ड्रग्स, गांजा, शराब) अवैध रूप से बेच रहा है या तस्करी कर रहा है तो आप उसकी जानकारी गौतमबुद्धनगर पुलिस के फोन नंबर- 8851065641 पर व्हाट्सएप/कॉल के माध्यम से हमारे साथ साझा करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। किसी भी प्रकार से आपकी पहचान को उजागर नहीं किया जायेगा और अपराधियों को क्षमा नहीं किया जायेगा।
5,815 total views, 2 views today