नोएडा में हुआ गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह
1 min readनोएडा, 4 सितम्बर।
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा रविवार 4 सितम्बर को नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंद्रा गांधी कला केन्द्र में गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट के प्रवक्ता रामकुमार तंवर ने बताया कि सम्मान समारोह में उन छात्रों को जिन्होंने 10 ओर 12 के बोर्ड एग्ज़ाम में 75% से अधिक मार्क्स आये है उनको गुर्जर समाज के IAS,PCS,PCS ओर न्यायधीश,आदि विशेष विभूतियाँ जिनसे गुर्जर समाज की आने वाली पीढ़िया प्रेरणा ले सके ऐसी विभूतियों से सम्मानित किए गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ उनकी माताओं को भी सम्मानित किया गया क्यूँकि माँ का सबसे ज़्यादा योगदान होता है अगर कोई बच्चा अच्छे नम्बर लाता है।इस अवसर पर आज़ादी के अमृत मोहत्सव के अवसर पर गुर्जर जाति का कितना योगदान देश की आज़ादी में क्या योगदान रहा ओर क्या गुर्जर समाज को उस स्तर पर आज़ादी मिली जितना उसका देश की आज़ादी में जितना योगदान रहा।
इस अवसर पर आईपीएस राजीव रावल जी ने कहा कि समाज को अग्रसर करना चाहते है तो उसका मूल मंत्र सिर्फ़ शिक्षा है सिर्फ़ शिक्षा ही एक माध्यम है जो की किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।अगर हमें आगे बढ़ना है तो हमारे समाज की महिलाओ को शिक्षित करना होगा उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाना है तभी हमारा समाज तेज़ी से उन्नति की तरफ़ अग्रसर होगा।इस अवसर पर सन 2013 में मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा सम्मानित डॉक्टर मयंक वर्मा (MS) जो कि सब AIMs में प्लास्टिक सर्जन में चयन हुआ है को भी सम्मानित किया गया ओर इस अवसर पर उन्होंने मिहिर भोज सेवा संघ ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस मंच की बादोलत आज में इस मक़ाम पर पहुँच पाया हूँ क्यूँकि इस ट्रस्ट के बदोलत मुझे प्रेणा मिली ओर समाज के वरिष्ठ डॉक्टरों से बहुत सहयोग मिला।इस अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती की खिलाड़ी जिन्होंने वर्ल्ड पुलिस कुश्ती खेल में गोल्ड मेडल देश के लिए जीता उनका भी मिहिर भोज संघ ट्रस्ट के मंच पर सम्मान किया गया इस अवसर पर बबिता नागर ने समाज के युवाओं के उत्साहवर्धक करते हुए कहा की समाज के युवाओं को हर फ़ील्ड में मेहनत करनी चाहिए ज़रूरी नही है की आप आईएएस,आईपीएस ही बने अगर आप खेल के मैदान में भी ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो आप केवल देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी अपने समाज का नाम रोशन कर सकते है इस अवसर पर तक़रीबन 300 प्रतिभा शाली छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें ज़्यादा तर लड़कियाँ जो समाज का नाम रोशन कर रही है उनको सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सरदार सिंह भाटी,विधायक जोगेंद्र अवाना,हरीश चंद भाटी,नेपाल सिंह कसाना,गौरव बिधुरी,सुरेन्द्र अधाना,अवनीश,विजय पाल तंवर,सतेन्द्र नागर,वेदपल चौधरी,आज़ाद भाटी,शिव रतन गुर्जर,रामकुमार तंवर,राजीव भाटी,विनीत भड़ाना,विनोद भड़ाना,जितेन्द्र अवाना,अमरजीत तंवर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
10,337 total views, 2 views today