नोएडा स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला का भूमिपूजन 7 सितम्बर को
1 min readनोएडा, 6 सितम्बर।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा द्वारा बैठक की गई जिसमें आगामी आनेवाली रामलीला की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श हुआ। सभी ने इस वर्ष रामलीला का भव्य आयोजन करने के लिए मंथन किया । सभी सदस्यों ने पूर्ण सहयोग के साथ रामलीला आयोजन करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की। आने वाली 07 सितंबर 2022 को भूमि पूजन किया जाना सुनिश्चित किया । जिसका समय प्रातः 11:00 बजे रामलीला मैदान सैक्टर 21 ए में किया जायेगा। जिसमें माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी, माननीय विधायक नोएडा श्री पंकज सिंह जी एवं महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम जी एवं शहर के सभी गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति नोएडा विगत 36 वर्षो के प्रयास को सार्थक करते हुए इस वर्ष 37वें में प्रवेश करते हुए रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला का शुभ आरंभ 26 सितंबर 2022 से प्रारंभ होगा, 06 अक्टूबर 2022 तक। 05 अक्टूबर 2022 को विजय दशमी पर्व का आयोजन भव्य रूप से मनाया जायेगा एवं 29 सितंबर 2022 को राम बारात पूर्व की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनायी जायेगी। सभी सदस्यों ने बैठक में पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया और सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
बैठक में उपस्थित संस्था के चेयरमैन टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी.एन. चौरसिया, सुशील भारद्वाज, संजय बाली, अल्पेश गर्ग, एस.के.एस. राणा, पंकज जिंदल, सुंदर सिंह राणा, एस.के. गोयल, विपिन बंसल, एन.के. अग्रवाल, अतुल वर्मा, लक्ष्मी नारायण, रोहित श्रीवास्तव, लोकेश कश्यप, अनिल खण्डेलवाल, हरवीर यादव, चन्द्रपाल सिंह, प्रमोद रंगा, संजय गुप्ता, राम कुमार शर्मा, भारत भूषण, महेन्द्र कटारिया, सौरभ गोविल एवं सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
14,697 total views, 2 views today