नोएडा खबर

खबर सच के साथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के कमांड सेंटर का निरीक्षण किया

1 min read

 

नोएडा, 12 सितम्बर।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नौएडा के सैक्टर-94 में कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल नन्दी भी उपस्थित थे। कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर में मुख्यमंत्री द्वारा नौएडा विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (STMS ) का निरीक्षण किया गया, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नौएडा रितु माहेश्वरी द्वारा मुख्यमंत्री जी को इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (ISTMS ) तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर (iccc ) के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया एवं कंट्रोल सेन्टर में प्रस्तुतीकरण भी किया गया। प्रथम तल पर स्थित इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (ISTMS) के माध्यम से नौएडा के विभिन्न 82 स्थानों पर 1076 सी०सी०टी०वी० कैमरे स्थापित किये गये हैं, जिसका विवरण निम्न है

1. Adaptive Traffic Control System :-

इस तन्त्र के द्वारा ट्रैफिक लाईट का कंट्रोल यातायात घनत्व के अनुसार स्वतः परिवर्तित होता रहेगा।

2. Speed Detection :-

इस तन्त्र के द्वारा वाहनों की गति निर्धारित सीमा से अधिक होने पर स्वतः चालान निर्गत किये जा रहे है।

3. Variable Message Sign Boards:-

इसके द्वारा स्क्रीन पर ट्रैफिक हेतु सूचना एवं दिशा निर्देश प्रदर्शित किये जा रहे है। इसके अतिरिक्त इस पर मौसम की जानकारी एवं नागरिकों से सम्बन्धित सूचनाएँ प्रदर्शित की जाती है।

4. ANPR Camera :

इस कैमरे द्वारा स्वत: वाहनों के नम्बर प्लेट को पढ़कर रंग

एवं वाहनों की कम्पनी (नेक) की सूचना सहित चालान की कार्यवाही की जा रही है।

5 RLVD Camera:-

इस कैमरे द्वारा रेड लाईट नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का स्वतः चालान निर्गत किया जाता है।

6. Surveillance Camera:

इस कैमरे द्वारा नौएडा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निगरानी कर पुलिस की सहायता की जा रही है। 7. PA System :- इसके द्वारा चौराहों पर ट्रैफिक से सम्बन्धित दिशा-निर्देश एवं

अन्य उद्घोषणा की जा रही है।

8. Environment Sensor :-

इसके द्वारा पर्यावरण हेतु हारिकारण उत्सर्जन एवं AQI की निगरानी की जा रही है। 9. Command & Control Center:- इसके द्वारा सभी चौराहों पर लाईव प्रसारण देखा

जा रहा है एवं सूचनाओं का केन्द्रीकरण किया जाता है। मुख्यमंत्री जी द्वारा द्वितीय तल पर नौएडा के SWM हेतु स्थापित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर (iccc) का निरीक्षण किया गया, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को ICCC में Solid Waste Management हेतु नौएडा में किये जा रहे विभिन्न गतिविधियों के विषय से अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नौएडा द्वारा अवगत कराया गया कि नौएडा के अर्न्तगत 1,67,182 घरों को मैप किया गया है, जिसकी मॉनीटरिंग कर लाईव मैपिंग के द्वारा 275 वाहनों के माध्यम से उठाये जा रहे कूड़े की मॉनीटरिंग की जाती है। नौएडा की विभिन्न सडकों की सफाई हेतु 09 Mechanical Sweeping Machine के द्वारा 250 किमी0 सड़कों के सफाई की जाती है, जिसकी मॉनीटरिंग कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर से लाईव की जाती है। सफाई व्यवस्था में लगे हुए 4570 सफाईकर्मी की उपस्थिति एवं किये गये कार्यों की मॉनीटरिंग भी कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर से की जाती है। नौएडा वासियों द्वारा विभिन्न सोशल एप के माध्यम से की जाने वाली शिकायतों की मॉनीटरिंग भी ICCC में की जाती है। माननीय मुख्यमंत्री जी को नौएडा के द्वारा C&D वेस्ट सामान्य दिनों में 350 से 400 टन एवं वर्तमान में Twin Tower के ध्वस्तीकरण के कारण लगभग 700 टन प्रतिदिन निस्तारण के लिये लगाई गई मशीनों की भी मॉनीटरिंग iccc से की जाती है। माननीय मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया गया कि नौएडा में Solid Waste के निस्तारण हेतु 22 स्थानों पर FSTC Plants लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से प्रतिदिन 600 टन कूड़े का Comapctor Machine द्वारा Compact की प्रक्रिया उपरान्त सैक्टर-145 के Bio Remedition Plant पर निस्तारण हेतु भेजा जाता है। माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि उक्त व्यवस्था हेतु कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर में प्रति शिफ्ट में 10 कर्मचारीयों की डयूटी लगाई गई है, जोलगातार मॉनीटरिंग का कार्य कर रहे है एवं नौएडा के अन्दर सफाई व्यवस्था को दिन-प्रतिदिन बेहतर बनाने हेतु नौएडा प्रतिबद्ध है ।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सेफ सिटी परियोजना को इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (ISTMS) से जोड़ने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सेफ सिटी परियोजना पर प्राथमिकता पर कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया गया। यह निर्देश भी दिये गये कि जारी होने वाले चालानों के सापेक्ष राजस्व वसूली भी लगातार सुनिश्चित की जाये । माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि इन्टीग्रेटेड सिक्योरिटी एवं ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (ISTMS ) तथा इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कंट्रोल सेन्टर (iccc) को एक-दूसरे से लिंक किया जाये, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ कूड़ा प्रबन्धन निस्तारण की समस्त प्रक्रिया पर प्रभावी नियंत्रण एवं निगरानी रखी जा सके।

 7,774 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.