ग्रेटर नोएडा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया आईआईटीजीएनएल की टाउनशिप का जायजा
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 12 सितम्बर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने ऑटोमेटिक वेस्ट कलेक्शन प्लांट को देखा। उसे चलवा कर अत्याधुनिक तकनीक के बारे में जानकारी ली। टाउनशिप के हर भूखंड से पाइप के जरिए इस प्लांट तक कूड़े को लाने की प्रक्रिया को समझा। कूड़े को प्रोसेस करने से प्राप्त होने वाली मीथेन गैस का इस्तेमाल बिजली बनाने में किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में बिजली आपूर्ति के सिस्टम को भी समझा। मुख्यमंत्री ने टाउनशिप के प्लग एंड प्ले सिस्टम सराहना की। बता दें कि पूर्व में इस टाउनशिप की प्लग एंड प्ले सिस्टम की प्रधानमंत्री भी सराहना कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रधानमंत्री के स्पीच का वीडियो भी प्ले किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के समक्ष आईआईटीजीएनएल और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रस्तुतिकरण भी हुआ। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडल आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने अपने अधीनस्थों की मौजूदगी में प्रस्तुतिकरण दिया। योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप को एक सराहनीय कदम के रूप में बताया। इस दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी दीप चंद्र, अमनदीप डुली व प्रेरणा शर्मा, प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
8,213 total views, 2 views today