नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्ध नगर जिले में 13 हजार से ज्यादा लोग शांति भंग की आशंका में निरुद्ध, 5863 शस्त्र जमा कराए

1 min read

गौतमबुद्ध नगर, 23 मार्च।

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अतंर्गत अभी तक कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 13 हजार 181 लोगों को 151 के तहत निरुद्ध किया गया है। लगभग 5863 शस्त्र जमा कराए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से 24 अंतराज्यीय व 23 अंतर्जनपदीय बैरियर लगाए गए हैं।

1.अवैध शस्त्रों की बरामदगी में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 64 अवैध शस्त्र व 55 कारतूस बरामद किये गये है। जिनमें नोएडा जोन द्वारा 23, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 30 व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 11 अवैध शस्त्रों को बरामद किया गया है।

2.कमिश्नरेट गौमतबुद्धनगर से 5863 लाईसेंसी शस्त्रों को जमा व 29 लाईसेंसी शस्त्रों को निरस्त कराया जा चुका है। जिनमें नोएडा द्वारा 859, सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 1056 व ग्रेटर नोएडा द्वारा 3948 लाईसेंसी शस्त्रों को जमा किया गया है।

3.कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अभी तक 13181 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही कर 6519 व्यक्तियों को धारा 116(3) द0प्र0सं0 में पाबंद कराया गया है। जिनमें से नोएडा जोन द्वारा 3996 व्यक्तियों का चालान कर 2413 व्यक्ति, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 2810 व्यक्तियों का चालान कर 1773 व्यक्ति व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 6375 व्यक्तियों का चालान कर 2333 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है।

4.कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 98 बिना जमानती वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिसमें नोएडा जोन द्वारा 7, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 13 व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 78 बिना जमानती वारंटियों को जेल भेजा गया है।

5.अवैध शराब तस्करी में अंकुश लगाते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 91 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1541.15 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। जिसमें नोएडा जोन द्वारा 28 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 312.75 लीटर अवैध शराब, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 664.7 लीटर अवैध शराब व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 563.7 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

6.इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 67.36 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। जिसमें नोएडा जोन द्वारा 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 31.6 किलोग्राम, सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 17.91 किलोग्राम व ग्रेटर नोएडा जोन द्वारा 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 17.75 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया गया है।

7.कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 11 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है। जिनमें सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 03 व सेन्ट्रल नोएडा जोन द्वारा 08 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई है।

8.कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 52 अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। 52 अपराधियों को जिलाबदर किया गया है। 08 जिलाबदर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

9.निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 232 ट्रबलमेकर्स को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत 213 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116/116(3) द0प्र0सं0 व 19 के विरुद्ध अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की गई है।

10.कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को एक कम्पनी केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल प्राप्त है। जिसके साथ पीएसी एवं कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारीगण एवं अन्य पुलिस बल नियुक्त कर प्रतिदिन एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की जा रही है।

11.असमाजिक तत्वों व अपराधियों के आवागमन, अवैध शराब/मादक पदार्थो/ अवैध शस्त्रों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु 24 अंतर्राज्यीय व 23 अंतर्जनपदीय बैरियर स्थापित कर 24 घंटे प्रभावी चैकिंग की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही साथ 52 स्थानों पर पुलिस पिकेट लगायी गई है।

 8,585 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.