नोएडा खबर

खबर सच के साथ

भाकियू अराजनीतिक 9 जून को जेवर में करेगी किसान महापंचायत

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 7 जून।

भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) ने जेवर एयरपोर्ट के अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को लेकर  9 जून (गुरुवार) को जेवर अण्डर पास जेवर, गौतम बुद्ध नगर पर एक महापंचायत के आयोजन का फैसला किया है। इसमे किसानों को भूमि अधिग्रहण के नए एक्ट के अंतर्गत सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा देने की मांग की गई है

यह जानकारी यूनियन के प्रदेश महासचिव पवन खटाना और जिला अध्यक्ष अनित कसाना ने दी। महापंचायत में निर्माणाधीन जेवर ऐयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित किसानों को नये भूमि अधिग्रहण नियमः के तहत ग्रामीण आधार पर सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिलाये जाने,  निर्माणाधीन जेवर ऐयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित किसानों की भूमि को सोर की भूमि बताकर जो मुआवजा नहीं दिया गया है उसे दिलाये जाने, निर्माणाधीन जेवर ऐयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित किसानों के साथ विस्थापित नीति में सौतेला व्यवहार समाप्त कराने,  निर्माणाधीन जेवर ऐयरपोर्ट से प्रभावित गाँवों के सभी रास्ते वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक बन्द न करने,  गौतम बुद्ध नगर में कार्यरत तीनों प्राधिकरणों द्वारा किसानों को आवंटित 10 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड बिना किसी सौतेले व्यवहार के सभी किसानों को समान रुप से जैसे- नोएडा प्राधिकरण द्वारा 05 प्रतिशत अतिरिक्त, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा 4 प्रतिशत अतिरिक्त एवं यमुना प्राधिकरण द्वारा 3 प्रतिशत अतिरिक्त भूखण्ड दिलाये जाने,  प्राधिकरणों द्वारा आवादियों का निस्तारण, ग्रामीण व स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाये जाने के संदर्भ में एवं गाँवों के लिए बनायी जा रही नक्शा नीति का बहिष्कार किये जाने के संदर्भ में। यमुना प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहीत भूमि से प्रभावित समस्त किसानों को अतिरिक्त प्रतिकर 64.7 प्रतिशत एवं परिसम्पत्ति का वितरण कराये जाने के संदर्भ में जगनपुर अफजलपुर, दनकौर एवं अट्टा फतेहपुर के किसानों को एस०आई०टी० के नाम पर किसानों का किया जा रहा शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

10 साला टैक्ट्रर को एन०जी०टी० के दायरे से बाहर किये जाने के संदर्भ में। नवगठित उ०प्र० सरकार के संकल्प-पत्र के अनुसार किसानों के लिए 24 घण्टे बिजली मुफ्त किये जाने की मांग प्रमुख मुद्दे है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश महासचिव पवन खटाना एनसीआर उपाध्यक्ष मटरू नागर मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान रविंद्र भाटी महेश खटाना प्रमोद टाइगर संजू मोरना राज्य प्रधान चंद्रपाल बाबूजी योगेश भाटी संजीव आदि मौजूद थे।

 2,793 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.