प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिन पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगा
1 min readनोएडा, 18 सितम्बर।
सेक्टर 56 लक्ष्मी नारायण मंदिर के सौजन्य से व मंदिर समिति द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घआयु की कामना करते हुए, अमृत महोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत, दो रक़्तदान व एक नियरो थेरपी शिविर लगाए।
जिसमें एक शिविर सेक्टर 73 में जिसमें नेत्रजाँच , ई॰एन॰टी॰जाँच, हृदय रोग उपचार, महिला बीमारी जाँच, इत्यादि का भी प्रबंध नॉएडा के प्रतिशिष्टित हॉस्पिटल द्वारा किया गया था जैसे कि पी॰जी॰आई॰फ़ॉर चाइल्ड , आई॰कैएर, फ़ेलीक्ष, यथार्थ आदि।
दूसरा रक्त दान शिविर सेक्टर 22 में रोटरी ब्लड बैंक की वातानुकूलित बस में लगाया गया। मंदिर परिसर में भी एक शिविर आज 18/09/2022 को लक्ष्मीनारायणमंदिर , सेक्टर56, में नियरो थेरपी का लगाया गया। जिसमें निवासियों के घुटनों, सिरदर्द , कमर दर्द, सर्वाइकल, माईग्रेन , कंधा दर्द, आदि का उपचार हुआ।
इन तीनों शिविर में लगभग 300-350 लोगों ने रक्त दान के साथ अपने स्वस्थ रहने के लिए अपना अपना उपचार कराया।
12,307 total views, 2 views today