जलवायु विहार में दीवार गिरने से 4 की मौत, 9 घायल, ठेकेदार गिरफ्तार, जांच के आदेश
1 min read
नोएडा, 20 सितम्बर।
थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा दीवार गिरने के प्रकरण में आरोपी 01 ठेकेदार गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 9 मजदूर घायल हैं उनका कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस के जनुसार 20/09/2022 को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा दीवार गिरने के प्रकरण में आरोपी 01 ठेकेदार गुल मोहम्मद पुत्र मो0 हाजी बाबू निवासी जलेबी चौक, न्यू अशोक नगर, दिल्ली को थाना क्षेत्र के सेक्टर-18 मैट्रो स्टेशन के नीचे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त व अभियुक्त के साथी ठेकेदार सुन्दर यादव द्वारा नियमों की अनदेखी करके मजदूरों से सेक्टर-21 नोएडा की बाउण्ड्री वाल के नीचे कार्य कराया जा रहा था, जिसके कारण बाउण्ड्री वाल गिरने के कारण 04 मजदूरों की मृत्यु हो गयी। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी घटनास्थल पर जाकर पुलिस प्रशासन के राहत कार्यों का जायजा लिया। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, सीईओ नोएडा रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने भी घटनास्थल पर जाकर इस दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की। नोएडा प्राधिकरण ने एसीईओ मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित कर दी है जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे।
अभियुक्त का विवरण
गुल मोहम्मद पुत्र मो0 हाजी बाबू निवासी जलेबी चौक, न्यू अशोक नगर, दिल्ली।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 406़/22 धारा 304,337,338 भादवि व 14(1) बाल श्रम निषेध एवं विनियमन अधि0 1986 थाना सेक्टर-20, गौतमबुद्धनगर।
4,479 total views, 4 views today