नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में हाई स्ट्रीट मार्केट ही ग्राहकों के लिए सबसे उपयुक्त

1 min read

नोएडा, 23 सितम्बर।

सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि हाई स्ट्रीट मार्केट ही ग्राहकों के लिए सर्वाधिक चलने वाली मार्केट हैं , और रहेंगी। जैसा कि
ग्रेट इंडिया पैलेस माल के बाज़ार में बिकने की ख़बरें चल रही है ऐसा लगता है कि अब यह माल चल नहीं पा रहा है और यह माल बाज़ार मे बिकने के समाचार चल रहे हैं । अगर हम बात करें इस माल के बारे में तो हमें थोड़ा अतीत में जाना पड़ेगा । जब यह माल नोएडा में आया था । विशेष रूप से एक समाचार चलता था, नोएडा में अप्पू घर आ रहा है और अप्पूघर के नाम पर यहाँ पर यह माल बनाया गया जिसमें अप्पूघर की तरह वर्ल्ड आफ वंडर ज़रूर बना, किन्तु समय के साथ अपनी चमक बनाए रखना एक चुनौती बनी रही । शुरुआत में लोगों ने इस मॉल में जाकर अच्छा समय बिताया, किन्तु समय का बदलाव है धीरे धीरे लोगो के बीच इसका आकर्षण कम होने लगा । फिर मॉल ऑफ़ इंडिया सेक्टर 18 में आया । उसके आने के बाद इस मॉल के अंदर रौनक ख़त्म होने शुरू हो गई थी । धीरे धीरे यहाँ से बड़े बड़े ब्रांड जाने लगे। जो माल अपने आप में एक नाम बना चुका था । वह माल आज वीरान बनने की कगार पर पहुँच गया है। यही कारण है कि इस माल के बिकने की खवरे चल रही है ।
अगर हम नोएडा की बात करें तो नोएडा में सबसे पहले सेक्टर 18 मार्किट में ग्राहकों के लिए देश, विदेश के महत्वपूर्ण ब्रांडों को लाकर पेश किया धीरे धीरे नोएडा मे कुछ छोटे छोटे माल और आये। पर यह सब आज चर्चा में भी नहीं है ।जैसे की सब माल, स्पाइस मॉल और सेंटर स्टेज मॉल आदि।
सही बात यही है कि रिटेल व्यापार चलाने के लिये ग्राहक की पसंद, बजट एवं स्टोर का खुले बाज़ार मे होना महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
श्री सुशील कुमार जैन ने कहा कि खुले बाज़ार का मतलब जैसे की सेक्टर 18 मार्केट जैसी मार्केट, जहाँ पर शोरूम्स अलग अलग तरीक़े से बाज़ार मे चलाए जाते हैं। और सबसे बड़ा लोगों को इसका आकर्षण जो होता है , कि यहाँ पर लोगों को गाड़ी या पैदल आदि से चलते हुए शोरूम्स के ब्रांड आदि साफ़ दिखाई देते हैं। यहाँ पर सभी तरह के सामान विभिन्न तरहं के मुश्किल से 500 मीटर चलकर उपलब्ध है , जिससे कि ग्राहक कम समय मे अपनी हर तरहा की ख़रीदारी कर सकते है । सेक्टर 18 मार्केट कि विशेषता है कि यहाँ विश्वस्तरीय ज्वैलरी हब है । यही कारण है कि सेक्टर 18 मार्केट ने अपना विश्वास ग्राहको के बीच बरकरार रखा है ।
यहाँ सभी तरहॉ के बैंक, रेस्टोरेन्ट गार्मेन्टस , ऐसेसरीज, ऐपलिएन्स, घरेलू साज सज्जा के सामान उपलब्ध है ।

 7,768 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.